Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Crackdown on policemen who kept pistol in bike bag during raid both lines present CCTV exposed the ruse

दबिश के दौरान बाइक के बैग में तमंचा रखने वाले पुलिसकर्मियों पर नकेल, दोनों लाइन हाजिर, सीसीटीवी ने खोली थी कारस्तानी 

मेरठ में दबिश के दौरान बाइक में खुद ही तमंचा रखकर उसकी बरामदगी दिखाते हुए युवक को गिरफ्तार करने वाले दो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो गई है। एसपी ने दोनों को लाइन हाजिर कर जांच शुरु करा दी है।

Yogesh Yadav भाषा, मेरठThu, 28 Sep 2023 03:48 PM
share Share
Follow Us on

मेरठ जिले के खरखौदा क्षेत्र में एक बाइक में खुद ही तमंचा रखकर उसकी बरामदगी दिखाते हुए युवक को गिरफ्तार करने वाले दो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो गई है। एसपी ने दोनों को लाइन हाजिर कर जांच शुरु करा दी है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। युवक को उसके घर से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि जमीन के विवाद में विरोधी पक्ष के प्रभाव में आकर पुलिस ने युवक को फंसाने की कोशिश की थी।

उसके परिवार वालों का आरोप है कि खरखौदा थाने में तैनात सिपाही संतोष कुमार और दिनेश मंगलवार की रात खंदावली गांव में उनके आवास पर तलाशी लेने के लिए पहुंचे और दावा किया कि उन्हें घर में अवैध हथियार रखे होने की सूचना मिली है। परिजनों के अनुसार, तथाकथित तलाशी के दौरान बाइक से एक देशी पिस्तौल बरामद की गई लेकिन बाद में सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि दोनों पुलिसकर्मियों ने यह पिस्तौल खुद ही बाइक में रखी थी।

गिरफ्तार युवक के परिवार के सदस्य सीसीटीवी फुटेज लेकर बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक नचिकेता झा के कार्यालय पर पहुंचे और उन्हें पूरी रिकार्डिग दिखाई। झा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण को मामले की जांच के आदेश दिये। 

सजवाण ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को खरखौदा पुलिस थाने से हटाकर लाइनहाजिर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) कमलेश बहादुर को मामले की जांच सौंपी गई है। 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने साधा निशाना

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर तंज किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पहले ख़ुद ही रखकर फिर करते हैं बरामद, झूठी है इनकी दबिश और झूठी है हिरासत।

अगला लेखऐप पर पढ़ें