Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Crackdown on former MLA Pawan Pandey Gangster Act imposed Police made gang leader of 12 miscreants

पूर्व विधायक पवन पांडेय पर शिकंजा कसा, लगाया गया गैंगस्टर एक्ट, पुलिस ने बनाया 12 बदमाशों का गैंग लीडर

पूर्व विधायक पवन पांडेय पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। उनके ऊपर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है।पुलिस ने उन्हें 12 बदमाशों का गैंग लीडर बताया है। पवन पांडेय के खिलाफ अकबरपुर कोतवाली में केस हुआ है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, अकबरपुरWed, 17 July 2024 03:48 PM
share Share
Follow Us on

कूटरचना और धोखाधड़ी कर करोड़ों की जमीन लाखों रुपए में एग्रीमेंट कराने के मामले में जेल में बंद कद्दावार नेता पूर्व विधायक पवन पांडे और उनके गैंग के 12 सदस्यों के खिलाफ अकबरपुर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मुकदमे के बाद पूर्व विधायक की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं। वर्ष 2022 जून माह में पूर्व विधायक पवन पांडे समेत एक दर्जन के खिलाफ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए की जमीन को 20 लाख रुपए एग्रीमेंट करने के मामले में अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया था। मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद एसटीएफ की जांच में पूर्व विधायक पवन पांडेय समेत अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई, जिसके बाद से वह जेल में ही हैं। यह माना जा रहा था कि जल्द ही पुलिस मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर सकती है। 

हालांकि लगभग दो वर्ष बाद अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा गैंग चार्ट तैयार करके जिला मजिस्ट्रेट से अनुमोदन कराने के उपरांत रविवार की देर शाम को कोतवाली अकबरपुर में मुकदमा दर्ज करने के लिए भेजा था, जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर कोतवाली वीरेंद्र बहादुर सिंह ने गैंग चार्ट के आधार पर गिरोह बन्द और समाज विरोधी क्रियाकलाप के अभियोग धारा 3 (1) उप्र में पूर्व विधायक पवन पांडेय व 12 अन्य लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अब मामले की विवेचना किसी अन्य थाने से कराई जाएगी। जांच के बाद चार्जशीट दाखिल होगी।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
पवन पाण्डेय पुत्र जगमोहन पाण्डेय कोटवा महमदपुर कोतवाली अकबरपुर, मुकेश तिवारी पुत्र सदानन्द तिवारी खेतासराय थाना शाहगंज जौनपुर, गोविन्द यादव पुत्र हरीराम यादव विहरोजपुर (पहराजपुर) थाना टांडा, दीप नारायण शर्मा पुत्र बसन्तू बूढ़नपुर चांदपुर थाना इब्राहिमपुर, नीतू सिंह पत्नी हरिहर सिंह इटायल भवानीपुर थाना अतरौलिया आजमगढ़, शीला सिंह पत्नी जोखू सिंह नासिरपुर बरवां कोतवाली अकबरपुर, रेखा सिंह पत्नी संजय सिंह उर्फ बब्लू सिंह नासिरपुर बरवां कोतवाली अकबरपुर, अभिषेक तिवारी पुत्र देव नारायण तिवारी मीरपुर शेखपुर कोतवाली अकबरपुर, अजय तिवारी पुत्र जगदम्बा सम्मोपुर सिझौली कोतवाली अकबरपुर, सन्तोष मिश्र पुत्र सुरेश चन्द्र मिश्र ई-3/207 सेक्टर एच अलीगंज लखनऊ, अमरेश यादव पुत्र सियाराम यादव ग्राम खंतारी थाना बख्शी का तालाब लखनऊ, जय राम यादव पुत्र व्यास मुनि यादव शस्त्रीनगर, कोतवाली अकबरपुर और लालबहादुर सिंह पुत्र राम दुलार सिंह दाउदपुर कुर्की कोतवाली अकबरपुर, अम्बेडकरनगर।

अगला लेखऐप पर पढ़ें