Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Crackdown on Bahubali Vijay Mishra nephew s bungalow worth Rs 8 crore seized in Prayagraj

बाहुबली विजय मिश्र पर शिकंजा, भतीजे का प्रयागराज में 8.25 करोड़ का बंगला कुर्क

भदोही की ज्ञानपुरी सीट से विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्र के खिोलाफ योगी सरकार का एक्शन जारी है। विजय मिश्र के भतीजे सतीश मिश्रा का प्रयागराज में स्थित दो मंजिला भवन मंगलवार को कुर्क कर लिया गया।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, भदोहीTue, 3 Oct 2023 07:32 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता।
ओपेन बोर्ड के शिक्षार्थियों को स्नातक पूर्व की शिक्षा देने को लेकर अब सारे काम ऑनलाइन होंगे। अध्ययन केन्द्रों पर नामांकन से लेकर परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके लिए अध्ययन केन्द्रों के समन्वयकों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

गुरुवार को आयोजित इस ऑनलाइन ट्रेनिंग में शामिल होने को लेकर बुधवार को सभी अध्ययन केन्द्रों के समन्वयकों को आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया गया। बी बॉस के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी अनिल कुमार ने मुजफ्फरपुर समेत सभी जिले के डीईओ को इस संबंध में निर्देश दिया है। मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी ने कहा है कि इस बोर्ड की स्थापना वैसे शिक्षार्थी जिनकी औपचारिक शिक्षा किसी कारण से अधूरी रह गई हो, उनको अनौपचारिक शिक्षा के माध्यम से स्नातक पूर्व स्तर की शिक्षा प्रदान करना है। इन शिक्षार्थियों के नामांकन और परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। यह आसानी से किया जा सके, इसे लेकर जिला में सक्रिय अध्ययन केन्द्र के समन्वयकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। गुरुवार को शाम 3 से 5 बजे तक बोर्ड की ओर से उपलब्ध कराए गए लिंक पर ऑनलाइन ट्रेनिंग में शामिल होंगे। बोर्ड की ओर से सक्रिय अध्ययन केन्द्रों की सूची जारी की गई है। मुजफ्फरपुर जिले में 25 सक्रिय अध्ययन केंद्र वर्तमान में हैं।

डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि इन 25 अध्ययन केंद्रों पर ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी किसी कारण से मैट्रिक इंटर तक की पढ़ाई रुक गई है, उनकी पढ़ाई कराई जानी है और उन्हें मैट्रिक-इंटर तक की शिक्षा दिलाई जानी है। जिले में औराई के रामजेवर हाईस्कूल, सर्वोदय हाईस्कूल, हाईस्कूल कांटी, प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल, गंगिया हाईस्कूल, मनियारी हाईस्कूल, मीनापुर हाईस्कूल, मुरौल हाईस्कूल, मोतीपुर हाईस्कूल, नव राष्ट्र विद्यालय पताही, डीएन हाईस्कूल, भाटौलिया हाईस्कूल, बीबी कॉलेजिएट, तुर्की हाईस्कूल, मुखर्जी सेमिनरी समेत अन्य अध्ययन केंद्र हैं, जिनके समन्वयकों को निर्देश जारी किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें