लखनऊ के इन 55 अस्पतालों में कोविड मरीजों की होगी सीधी भर्ती, देखें लिस्ट
तमाम प्रयासों के बावजूद अस्पतालों की ओर से बेड की उपलब्धता लगातार शून्य बताए जाने को लेकर प्रशासन चिंतित है। शासन से मार्गदर्शन लेकर प्रभारी जिलाधिकारी ने पूर्व के आदेशों को खारिज करते हुए 55...
तमाम प्रयासों के बावजूद अस्पतालों की ओर से बेड की उपलब्धता लगातार शून्य बताए जाने को लेकर प्रशासन चिंतित है। शासन से मार्गदर्शन लेकर प्रभारी जिलाधिकारी ने पूर्व के आदेशों को खारिज करते हुए 55 अस्पतालों में सीधी भर्ती करने के निर्देश दिए हैं।
इसके पूर्व 96 अस्पतालों वाले निर्देश को निरस्त कर दिया गया है। काफी समय से कोविड कमांड सेंटर गंभीर मरीजों को किसी अस्पताल में बेड नहीं दिला पा रहा है। ऐसे में प्रभारी डीएम रौशन जैकब ने शासन और उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श कर बैठक की। डीएम ने बताया कि नई सूची में शामिल अस्पताल 90 फीसदी बेड पर कोविड मरीजों की सीधी भर्ती करेंगे। यानी इसके लिए सीएमओ के चिट्ठी की जरूरत नहीं पड़ेगी। शेष 10 फीसदी बेड कोविड कमांड सेंटर के जरिए भरे जाएंगे।
इन अस्पतालों में होगी सीधी भर्ती-
विद्या अस्पताल रायबरेली रोड, मायो अस्पताल गोमती नगर, वागा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सीतापुर रोड, अथर्व मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल आईआईएम रोड, चरक अस्पताल जेहटा रोड, निशात अस्पताल लालबाग, मैकवेल अस्पताल गोमती नगर, आल्टिस अस्पताल आईआईएम रोड, विवेकानन्द अस्पताल विवेकानन्दपुरम, मेदांता अस्पताल अमर शहीद पथ, लखनऊ हैरिटेज अस्पताल चौक, ओपी चौधरी अस्पताल सुलतानपुर रोड, चंदन अस्पताल चिनहट, सहारा अस्पताल गोमती नगर, अपोलो मेडिक्स आलमबाग, टेंडर पाम अस्पताल अमर शहीद पथ, उर्मिला अस्पताल सीतापुर रोड, कोवा अस्पताल मुंशीपुलिया इन्दिरा नगर, कामाख्या अस्पताल हरदोई रोड, ग्रीन सिटी अस्पताल कुर्सी रोड, मां चन्द्रिका देवी अस्पताल सुलतानपुर रोड, राजधानी अस्पताल राय बरेली रोड, संजीवनी अस्पताल कुर्सी रोड, एडवांस न्यूरो एवं जनरल अस्पताल अर्जुनगंज सुलतानपुर रोड, श्री साई लाइफ अस्पताल कल्ली पश्चिम रायबरेली रोड, किंग मेडिकल सेंटर काकोरी, जेपी अस्पताल कुर्सी रोड, ए वन अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर टुड़ियागंज, सिप्स अस्पताल शाहमीना रोड, लखनऊ अस्पताल कृष्णा नगर कानपुर रोड, मिडलैंड हेल्थकेयर महानगर विस्तार, अपराजिता अस्पताल जानकीपुरम, चरक अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर दुबग्गा, जगरानी अस्पताल रिंग रोड कल्याणपुर, केके अस्पताल रिवर बैंक कालोनी, सुषमा अस्पताल फैजाबाद रोड, सीएनएस अस्पताल इन्दिरा नगर, राधा कृष्णनम सरकार मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल कृष्णा नगर, एसएचएम अस्पताल मलिहाबाद, रॉकलैंड अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर सुलतानपुर रोड, नोवा अस्पताल गोमती नगर, शिवा अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर कमता क्रॉसिंग गोमती नगर, बाबा अस्पताल मटिायारी देवा रोड, श्री साई अस्पताल कुर्सी रोड, औतार अस्पताल बुलाकी अड्डा, मेडिकल केयर सेंटर, मेडवेल अस्पताल कैंट रोड, सन अस्पताल विभव खंड गोमती नगर, आस्था अस्पताल अलीगंज, आरएसडी समर्पण अस्पताल देवा रोड, जीसीआरजी मेमोरियल अस्पताल चन्द्रिका देवी रोड, रेवांता अस्पताल हरददोई रोड।