कोरोना : हांगकांग से कानपुर आए युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव, रात से खोज रही हेल्थ विभाग की टीम
हांगकांग से कानपुर आए युवक के सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। युवक के दिए गए पतों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम खोज रही है। अभी तक उसका पता नहीं चला है। सीएमओ...
Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, कानपुर।Sat, 28 March 2020 10:15 AM
हांगकांग से कानपुर आए युवक के सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। युवक के दिए गए पतों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम खोज रही है। अभी तक उसका पता नहीं चला है।
सीएमओ कंट्रोल रूम के मुताबिक बिरहाना रोड निवासी एक युवक हांगकांग में नौकरी करता है। पत्नी की डिलीवरी के संबंध में कानपुर आया था। दिल्ली कंट्रोल रूम से रात करीब 1:10 बजे कानपुर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद डॉक्टर देव के नेतृत्व में टीम खोजने निकली।
सके दिए गए दो पतों पर टीम पहुंची लेकिन कुछ पता नहीं चला। पड़ोसी भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं। युवक ने तीन पते दर्ज कराए हैं। एक बिरहाना रोड, दूसरा लाल बंगला और तीसरा परदेवन पुरवा हरजेंद्र नगर का है। तीनों ठिकानों पर टीम भेजी गई लेकिन अभी पता नहीं चला है।
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।