Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Court decision today in the famous Dungarpur case related to Azam Khan the debate has been completed

आजम खान से जुड़े चर्चित डूंगरपुर प्रकरण में कोर्ट का फैसला आज, पूरी हो चुकी है बहस

सपा नेता आजम खान से जुड़े चर्चित डूंगरपुर प्रकरण में अदालत बुधवार को फैसला सुना सकती है। इस मामले में सप्ताह भर पहले दोनों पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 31 July 2024 04:29 AM
share Share

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान से जुड़े चर्चित डूंगरपुर प्रकरण में अदालत बुधवार को फैसला सुना सकती है। इस मामले में सप्ताह भर पहले दोनों पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है और पत्रावली निर्णय पर लगी है, जिसके लिए 31 जुलाई की तारीख तय की है।

सपा सरकार में गंज कोतवाली क्षेत्र के डूंगरपुर में घरों को खाली कराया गया था। इस मामले में सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद 2019 में एक के बाद एक कई मुकदमे दर्ज हुए थे। इन्हीं में से एक केस के वादी इदरीश ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां के इशारे पर तत्कालीन सीओ सिटी आले हसन, कुछ पुलिस वाले और आजम के समर्थकों ने जबरन घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट की और बल पूर्वक घर खाली कराए।

इस केस की सुनवाई एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रही है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सीमा सिंह राणा ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है। बचाव पक्ष द्वारा दाखिल लिखित बहस पर अभियोजन पक्ष द्वारा लिखित बहस/आपत्ति दाखिल की जा चुकी है। पत्रावली निर्णय पर लगी हुई है, जिसमें अदालत बुधवार 31 जुलाई को फैसला सुना सकती है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख