Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़corona virus spreading fast in gorakhpur four deaths in brd medical college 199 new patients found

गोरखपुर में तेज हुआ कोरोना का संक्रमण, बीआरडी में चार की मौत, 199 नए संक्रमित मिले

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में बुधवार को चार संक्रमितों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 199 नए केस मिले हैं। कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। महज पांच दिनों में संक्रमण दो गुना से अधिक हो...

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता , गोरखपुर Thu, 8 April 2021 09:11 AM
share Share
Follow Us on

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में बुधवार को चार संक्रमितों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 199 नए केस मिले हैं। कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। महज पांच दिनों में संक्रमण दो गुना से अधिक हो गया। सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि 199 मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 22623 पहुंच गई है। इनमें 21312 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मौत का आंकड़ा 368 से बढ़कर 369 हो गया है। एक्टिव केस की स्थिति दिनोंदिन बढ़ती जा रही है।

 

मौजूदा समय में एक्टिव केस का आंकड़ा एक हजार के करीब 942 पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि शहरी थाना क्षेत्र में कुल 96 नए मरीज मिले हैं। शहरी थाना क्षेत्रों की बात करें तो सबसे अधिक शाहपुर 28, कैंट 22, गोरखनाथ 20, रामगढ़ताल 15, कोतवाली नौ, राजघाट और तिवारीपुर में एक-एक मरीज मिले हैं। जबकि ग्रामीण थाना क्षेत्र में 94 नए मरीज मिले हैं। इनमें ब्रह्मपुर, खजनी, बेलघाट, पिपरौली, बड़हलगंज, गोला में एक-एक, बांसगांव, कैंपियरगंज, जंगल कौड़िया में तीन-तीन, पाली चार, पिपराइच पांच, सहजनवां छह, उरुवा 10, भटहट दो, चरगांवा में 31, खोराबार में 18 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा नौ मरीज अलग-अलग थाना क्षेत्रों के हैं। सीएमओ ने कहा कि लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में लोग सतर्क रहें और सुरक्षित रहते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

 

संक्रमितों की मौत, पोर्टल पर अपलोड नहीं

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बस्ती, देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर के एक-एक संक्रमितों की मौत हुई है। हालांकि इसमें से किसी का भी नाम पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ है। इसकी वजह से मौत की संख्या में विभाग ने इजाफा नहीं किया है। इसमें जिले के मोहद्दीपुर 60 वर्षीय एक महिला शामिल हैं। इनके अलावा देवरिया के भाटपाररानी का 25 साल का युवक, बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र की 45 साल की महिला, कुशीनगर के सेवरही थाना क्षेत्र की 72 साल की महिला की मौत भी मेडिकल कॉलेज के 300 बेड के कोविड वार्ड में हुई है। खास बात यह है कि सभी की मौत बुधवार की शाम को हुई है। सभी के शव को कोविड प्रोटोकॉल के तहत परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें