Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़corona vaccine crisis in gorakhpur fight against third wave in uttar pradesh

यूपी के इस शहर में बच्‍चों के लिए दूसरी डोज के टीके का टोटा, धीमी न पड़ जाए तीसरी लहर से जंग

कोरोना से जंग में टीकाकरण अहम हथियार साबित हो रहा है। तीसरी लहर से जंग में इस हथियार की आपूर्ति कम होने लगी है। इसके कारण किशोरों के टीकाकरण में अब वैक्सीन का संकट उत्पन्न होने लगा...

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता , गोरखपुर Wed, 2 Feb 2022 02:29 PM
share Share

कोरोना से जंग में टीकाकरण अहम हथियार साबित हो रहा है। तीसरी लहर से जंग में इस हथियार की आपूर्ति कम होने लगी है। इसके कारण किशोरों के टीकाकरण में अब वैक्सीन का संकट उत्पन्न होने लगा है।

गोरखपुर में 15 से 17 साल की उम्र के किशोरों को टीका लग रहा है लेकिन किशोरों को लगने वाली कोवैक्सीन की डोज बहुत कम मात्रा में मिल रही है। 26 जनवरी से एक फरवरी तक विभाग को केवल 20,500 डोज मिली है। इसलिए सभी इंटरमीडिएट कॉलेजों में किशोरों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन संभव नहीं हो पा रहा है। वहीं कोविशील्ड पर्याप्त मात्रा में मिल रही है। 26 जनवरी को कोवैक्सीन 2500 व कोविशील्ड 1.80 लाख तथा 29 जनवरी को कोवैक्सीन 18 हजार डोज मिली थी। इसके बाद वैक्सीन नहीं आई है। अधिकारियों के तमाम दबाव के बाद सोमवार को 1800 डोज कोवैक्सीन की मिली। किशोरों के लिए वैक्सीन कम मिलने से उनका टीकाकरण मात्र 58.17 ही हो पाया है जबकि 31 जनवरी तक शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। 3,11,465 में से अभी तक 1,81,152 किशोरों को ही पहली डोज लगाई जा सकी है। 547 किशोर दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि वैक्सीन कम मात्रा में जरूर आ रही है लेकिन टीकाकरण प्रभावित नहीं हो रहा है। जब जरूरत पड़ती है तो एडी हेल्थ कार्यालय से मंगा ली जाती है। हालांकि अब इतनी कोवैक्सीन नहीं मिल रही है कि स्टोर किया जा सके।

कोरोना टीकाकरण के लिए मंगलवार को 300 से अधिक बूथ बनाए गए थे। इन बूथों पर 31 हजार से अधिक को टीका लगाया गया। पहली डोज के लिए 11 हजार से अधिक और दूसरी डोज के लिए 15 हजार से अधिक लोग बूथों पर पहुंचे थे। इसके बाद से कुल टीकाकरण का आंकड़ा 58 लाख 78 हजार से अधिक पहुंच गया है। इनमें पहली डोज 35 लाख 24 हजार से अधिक और दूसरी डोज 23 लाख 24 हजार से अधिक पहुंच गई है। जबकि, कुल प्रीकाशन डोज वालों की संख्या 29 हजार से अधिक है। डॉ. एएन प्रसाद ने बताया कि पर्याप्त संख्या में बूथ संचालित किए जा रहे हैं लोग बूथों पर आएं। सभी को टीका लगाया जाएगा। कोरोना से बचने का यह सबसे सुरक्षित व कारगर उपाय है।

एडी हेल्थ के ड्रग स्टोर में कोवैक्सीन की 1625 वायल मिली है। एक वायल में 20 लोगों की डोज हैं। ऐसे में इस खेप से 32 हजार 500 डोज लगेगी। हालांकि अभी इसका वितरण नहीं शुरू हो सका है। ड्रग स्टोर के चीफ फार्मासिस्ट डॉ. डीपी सिंह ने बताया कि शासन ने अभी वैक्सीन की खेप भेजी हैं। वितरण की सूची नहीं भेजी। ऐसे में वैक्सीन आवंटित नहीं की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें