Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Corona third wave alert 26 children on oxygen RTPCR report negative Covid 19 BHU pediatric ward and ICU full

आफत: 26 बच्चे ऑक्सीजन पर, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, पीडियाट्रिक वॉर्ड और आईसीयू फुल

वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में इन दिनों बीमार बच्चों की संख्या काफी अधिक है। पीडियाट्रिक वार्ड और आईसीयू फुल हो गए हैं। कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को संक्रमित होने की आशंका के बीच यह चिंताजनक...

Amit Gupta वरिष्ठ संवाददाता, वाराणसी Mon, 19 July 2021 09:50 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में इन दिनों बीमार बच्चों की संख्या काफी अधिक है। पीडियाट्रिक वार्ड और आईसीयू फुल हो गए हैं। कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को संक्रमित होने की आशंका के बीच यह चिंताजनक स्थिति है। हालांकि जो बच्चे भर्ती हैं, उन सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है। ये सभी फ्लू से पीड़ित हैं। कुछ को ऑक्सीजन की जरूरत भी पड़ी है।

मौसम में परिवर्तन से बढ़ी उमस व गर्मी के साथ ही संक्रामक रोगों ने हमला तेज कर दिया है। डायरिया, खांसी, जुकाम, मलेरिया, पीलिया, निमोनिया और वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ा है। एक बच्चा डेंगू से भी पीड़ित है। अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड में इस समय 26 बच्चे ऑक्सीजन पर हैं। आईसीयू और सामान्य वार्ड फुल हो गए हैं। बीएचयू के पीडियाट्रिक विभाग की इमरजेंसी में प्रतिदिन 50 से 60 बच्चे पहुंच रहे हैं। 10 दिन पहले तक मात्र 25 से 30 बच्चे ही इमरजेंसी में पहुंच रहे थे। औसतन चार से पांच डायरिया पीड़ित बच्चे रोज भर्ती हो रहे हैं। अधिकतर बच्चे खांसी, जुकाम वायरल फीवर और उल्टी दस्त की बीमारी वाले आ रहे हैं। डॉक्टरों का मानना है कि गर्मी के कारण बच्चों को डायरिया हो रहा है। पीडियाट्रिक विभाग के आईसीयू में आठ, एचडीयू में आठ बेड है। दोनों फुल हैं। 10 बेड पर अतिरिक्त ऑक्सीजन सपोर्ट पर बच्चे हैं। 

मंडलीय अस्पताल में प्रतिदिन 150 बच्चे आ रहे 

कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल के पीडियाट्रिक विभाग में रोज करीब 150 बच्चे ओपीडी में इलाज कराने आ रहे हैं। सभी बच्चों को उल्टी खांसी, सांस लेने में समस्या हो रही है। वहीं 10 दिन पहले 50-60 बच्चे की ही ओपीडी में आते थे। वार्ड में भी मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। मंडलीय अस्पताल में बच्चों के लिए 18 बेड हैं और सभी भरे हैं। वाराणसी में बच्चों के निजी अस्पताल में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई है। कई अस्पतालों में बेड फुल हो गए हैं। वहां भी सर्दी जुकाम, बुखार सहित अन्य समस्या से ग्रसित बच्चे इलाज कराने के लिए लाए जा रहे हैं। 

जानिए क्या बोले डॉक्टर:

प्रो. राजनीति प्रसाद, अध्यक्ष पीडियाट्रिक विभाग, बीएचयू बताते हैं कि बरसात में बच्चों के लिए ज्यादा खतरा रहता है। इमरजेंसी में मरीज बढ़ गए हैं। माता पिता अपने बच्चों को शुद्ध पानी पीने को दें। मच्छरदानी में बच्चे को सुलाएं। बच्चों को बासी भोजन न दें। बच्चों को जरा सी परेशानी पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें। डॉ. एसपी सिंह, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ, मंडलीय अस्पताल ने बताया कि मौसम के परिवर्तन होते ही नमी बढ़ जाती है। इस कारण वायरस बैक्टिरिया फंगस एक्टिव हो जाते हैं। मंडलीय अस्पताल में इस समय बीमार बच्चों की संख्या दोगुना हो गई है। बच्चों को खुले में रखा भोजन न खिलाएं, बाहर का खाद्य सामग्री न दें। डॉ. केके ओझा, अध्यक्ष, इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स बताते हैं कि इस समय वायरल फीवर के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। घर में अगर किसी को फ्लू है तो पूरा परिवार में चपेट में आ रहा है। हालांकि बच्चे गंभीर नहीं हो रहे हैं। इस समय बच्चों को बाहर को भीड़-भाड़ से बचाएं। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें