यूपी में फिर से डराने लगा कोरोना, 24 घंटे में 552 नए पॉजिटिव मिले
यूपी में कोरोना के नये केस फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार के आंकड़ों में 251 नये केस मिले थे अब रविवार के आंकड़ों में 552 नये केस मिले हैं। दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के...
यूपी में कोरोना के नये केस फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार के आंकड़ों में 251 नये केस मिले थे अब रविवार के आंकड़ों में 552 नये केस मिले हैं। दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही शासन व स्थानीय स्तर पर कोरोना से बचाव के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं। राज्य में इस समय कोरोना के 1725 सक्रिय केस हैं। शनिवार को राज्य में 1,78,831 सैम्पल की जांच की गई थी जिसमें कोरोना संक्रमण के 552 नये मामले आए। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 37 लोग ठीक भी हुए हैं। राज्य में अब तक 16,87,896 लोग कोविड-19 की लड़ाई जीतकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि प्रदेश में अब तक 9,32,87,064 सैम्पल की कोरोना जांच की जा चुकी है। कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर चल रहा है। प्रदेश में शनिवार को एक दिन में वैक्सीन की 7,05,519 डोज दी गई। पहली डोज 12,83,34,200 तथा दूसरी डोज 7,38,76,299 लगाई जा चुकी है। कुल 20,22,10,499 डोज दी जा चुकी है। उन्होंने कहा है कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है। लोगों से अपील की है कि कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें।