Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Corona started intimidating four new positive patients including school students were found none had symptoms of covid

फिर डराने लगा कोरोना, स्कूली छात्र समेत चार नए पॉजिटिव मरीज मिले, किसी में नहीं थे कोविड के लक्षण

ओमीक्रोन की दहशत के बीच जिले में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। रविवार को चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया है। इनमें सूडान और यूएई से लौटे तीन यात्री और एक स्कूली छात्र...

Amit Gupta प्रमुख संवाददाता , मेरठ Mon, 27 Dec 2021 02:42 PM
share Share

ओमीक्रोन की दहशत के बीच जिले में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। रविवार को चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया है। इनमें सूडान और यूएई से लौटे तीन यात्री और एक स्कूली छात्र शामिल है। इनके संपर्क वाले 150 से ज्यादा लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके साथ ही जिले में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।

रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी 3763 सैंपल की जांच रिपोर्ट में चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, जिले में 84 नए यात्रियों के साथ ही अब तक 2147 लोग विदेश से लौट चुके हैं। इनमें से 1247 की जांच की जा चुकी है। संक्रमितों का सैंपल अब जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, मेरठ में सूडान से लौटे दो संक्रमित यात्री जिस फ्लाइट से आए हैं, उसमें एक अन्य यात्री ओमीक्रोन संक्रमित पाया गया है। ऐसे में मेरठ के यात्री में भी ओमीक्रोन संक्रमण की आशंका बढ़ गई है। फिलहाल, रविवार को जिले में मिले सभी चार संक्रमितों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लैब भेज दिए गए हैं। मेरठ में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस हफ्ते तेजी से बढ़ी है। बीते सात दिन में ही सात मरीज मिल चुके हैं। इनमें से चार मरीज विदेश से लौटे हैं।

किसी में नहीं दिखे कोरोना के लक्षण

जिले में संक्रमित पाए गए विदेश से लौटे किसी भी यात्री में कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं हैं। सभी का स्वास्थ्य सामान्य है। इनमें सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी के हल्के लक्षण ही मिले हैं। दवा लेने के बाद ये लक्षण भी अब गायब हो चुके हैं। फोकस सैंपलिंग के तहत रविवार को 27 स्थानों से 1687 लोगों के सैंपल लिए गए। सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तलियान ने बताया कि इनमें 847 का एंटीजन टेस्ट किया गया, शेष लोगों की आरटीपीसीआर जांच हुई। इनमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें