Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Corona started decreasing in Lucknow new 87 patients are positive

लखनऊ में कम होने लगा कोरोना, नए 87 मरीज पॉजिटिव

लखनऊ में संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा दूसरे दिन भी 100 के भीतर रहा। इलाके वार मरीजों की संख्या कम होने लगी है। घटते मरीजों के बीच सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 3 July 2022 01:26 PM
share Share

राजधानी में दूसरे दिन कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 100 के भीतर आया है। रविवार को केवल 87 नए मरीज़ मिले हैं। यह सुखद खबर है। इलाकों वार मरीज भी घट गए हैं।

बीते कई दिनों से 150 से ऊपर या आसपास मरीज़ मिल रहे हैं। संक्रमित हल्के लक्षण वाले हैं। जो घरो पर पांच से छह दिन में ठीक हो रहे हैं। अस्पताल में भर्ती की जरूरत नहीं पड़ रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग लगातार करीब सात हजार नमूनों की कोविड जांच करा रहा है। घटते मरीज़ों की संख्या के बाद भी लोग सतर्कता और सवधानी बरतें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें