Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Corona spreading rapidly in UP 1124 new cases found in a week

यूपी में तेजी से पैर फैला रहा कोरोना, एक सप्ताह में मिले 1124 नए केस

प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। बीते कुछ दिनों में लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण फिर राज्य में मई-जून जितने केस मिलने लगे हैं। राहत की बात यह है कि फिलहाल अधिकांश...

Dinesh Rathour लखनऊ। विशेष संवाददाता , Sat, 1 Jan 2022 08:41 PM
share Share

प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। बीते कुछ दिनों में लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण फिर राज्य में मई-जून जितने केस मिलने लगे हैं। राहत की बात यह है कि फिलहाल अधिकांश संक्रमितों को अस्पताल की जरूरत नहीं पड़ रही। वे होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं। मगर संक्रमण का ग्राफ इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि महज एक सप्ताह में प्रदेश में 1124 नए कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। बीते 24 घंटे में 383 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। यदि हालात यही रहे तो जल्द कुछ और पाबंदियां लगाई जा सकती हैं।

दूसरी लहर की भयावहता के बाद जून-जुलाई से प्रदेश में कोरोना केसों के संख्या में लगातार कमी दर्ज की गई। यह सिलसिला नवंबर के अंत तक चला। मगर दिसंबर में एक बार फिर केस बढ़ने की शुरूआत हो गई। सिर्फ 26 दिसंबर से 01 जनवरी के बीच ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1124 नए मामलों की पुष्टि हुई है। हालांकि इस दौरान राज्य सरकार ने जांच का दायरा भी बढ़ाया है। पहले औसतन डेढ़ लाख के करीब होने वाली जांचें अब दो लाख प्रतिदिन के करीब पहुंच गई हैं। 

जून के मध्य में मिल रहे थे 300 से अधिक केस 

एक दिन में 300 से अधिक केस जून 2021 में मिले थे। तब 15 जून को 340, 16 को 310 और 17 जून को 336 केस मिले थे।हालांकि उसके बाद से संख्या घटने लगी थी। 

प्रदेश में मिले कोरोना के 383 नए केस 

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में 01 लाख 93 हजार 549 कोविड सैम्पल की जांच की गयी। इसमें कोरोना संक्रमण के 383 नये मामले आये हैं। इस दौरान 31 लोगों ने कोरोना को मात भी दी। प्रदेश में अब तक कुल 9,31,08,435 सैम्पल की जांच की गयी हैं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 1211 हो गए हैं। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक दिन में 11,93,522, डोज दी गयीं। पहली डोज 12,80,30,367 तथा दूसरी डोज 7,34,19,690 लोगों को लगायी गयी हैं। अब तक कुल 20,14,50,057 डोज दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए लोग सावधानी बरतें और कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें