Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Corona speed decreased in UP 7907 new cases were found in 24 hours 14 died

यूपी में कम पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 7907 नए केस मिले, 14 की मौत 

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की रफ्तार पिछले कुछ दिनों से कम हुई है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1 लाख 80 हजार 883 सैम्पल...

Dinesh Rathour लखनऊ। विशेष संवाददाता, Fri, 28 Jan 2022 10:28 PM
share Share

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की रफ्तार पिछले कुछ दिनों से कम हुई है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1 लाख 80 हजार 883 सैम्पल की जांच की गई। कोरोना संक्रमण के 7,907 नए मामले आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,88,84,193 सैम्पल की जांच की गई हैं जबकि अलग-अलग जिलों में कुल 14 मौतें भी दर्ज की गईं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में 14,993 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालो की संख्या लगातार अधिक आ रही है। प्रदेश में 16 जनवरी को कोरोना के एक्टिव मामले 1,06,616 थे जो घटकर अब कुल 65,263 रह गये हैं। इनमें से 63,076 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में टेस्ट पॉजिटिव दर में गिरावट आ रही है। संक्रमण दर 7.78 प्रतिशत से घट कर 4.54 प्रतिशत तक आ गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 24 से 29 जनवरी तक घर-घर जाकर लक्षणयुक्त लोगों का, 60 वर्ष से अधिक जिन लोगों ने कोविड की पहली डोज नहीं ली उनका और जिन बच्चों, गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण रह गया है। उनकी पहचान की जा रही है। इस अभियान के तहत 24 से 25 जनवरी तक 60 वर्ष से अधिक 1,61,381 लोगों ने कोविड की पहली डोज नहीं ली, उनको सूचीबद्ध कर कोविड वैक्सीन की डोज दी जा रही है। इसी तरह 41,658 लक्षणात्मक लोगों को सूचीबद्ध कर मेडिसिन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं। जिन लोगों ने अपनी पहली डोज ले ली है समय आने पर दूसरी डोज भी अवश्य ले।

अगला लेखऐप पर पढ़ें