Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Corona slows down in UP 5052 new cases in 24 hours

यूपी में सुस्त पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 5,052 नए केस, 10 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक

कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार यूपी में अब सुस्त होती दिख रही है। पिछले दिनों के मुकाबले इन दिनों कोरोना के नए और एक्टिव केसों में भी कमी देखने को मिली है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने...

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 2 Feb 2022 09:05 PM
share Share

कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार यूपी में अब सुस्त होती दिख रही है। पिछले दिनों के मुकाबले इन दिनों कोरोना के नए और एक्टिव केसों में भी कमी देखने को मिली है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में यूपी में 5,052 नए मामले सामने आए हैं। 22 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं 10 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि एक्टिव केस घटकर 41,755 पर पहुंच गए हैं। इसी के साथ सकारात्मकता दर 2.46 प्रतिशत हो गई है। 

यूपी में बुधवार को 15 दिनों में 50 फीसदी कोरोना मरीजों में कमी हुई है। इससे पहले 17 जनवरी के एक लाख से अधिक एक्टिव केस थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिया कि कोविड नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। यूपी में 41795 एक्टिव केस हैं। इससे साफ है कि बहुत कम संख्या में लोगों को अस्पताल की जरूरत पड़ रही है। यह संक्रमण वायरल फीवर की तरह है।

अतः इससे डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सभी एहतियात अवश्य बरते जाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यूपी ने शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा कर लिया है। सभी स्वास्थ्यकर्मी, निगरानी समिति के सदस्य, जिला प्रशासन के अधिकारी और वह सभी जिन्होंने स्वेच्छा से अपना टीकाकरण कराया, बधाई के पात्र हैं। प्रदेश में अब तक 26 करोड़ 32 लाख से अधिक कोविड टीके का सुरक्षा कवच नागरिकों को प्रदान किया जा चुका है। अब किशोर वर्ग को टीके की दूसरी डोज देने का समय भी आ गया है, तदनुसार टीकाकरण अभियान में तेजी अपेक्षित है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें