कोरोना के साइड इफेक्ट: त्वचा को बीमार बना रहा वायरस, झड़ रहे बाल
कोरोना संक्रमण का असर शरीर के आंतरिक अंगों के साथ बाहरी अंगों पर भी हो रहा है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति की त्वचा को भी बीमार बना रहा है। मरीजों के बाल तेजी से झड़ रहे हैं। त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ रह...
कोरोना संक्रमण का असर शरीर के आंतरिक अंगों के साथ बाहरी अंगों पर भी हो रहा है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति की त्वचा को भी बीमार बना रहा है। मरीजों के बाल तेजी से झड़ रहे हैं। त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ रह हैं, जिसमें खुजली हो रही है। लंबे समय तक बीमार रहे लोगों में ऐसे लक्षण ज्यादा दिखे हैं। अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
सिंप्टोमेटिक और एसिंप्टोमेटिक दोनों में मिल रहे हैं लक्षण
ऐसा नहीं है कि यह समस्या सिर्फ सिंप्टोमेटिक या बीआरडी में भर्ती मरीजों में ही सामने आ रही है। होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे एसिंप्टोमेटिक भी इस समस्या से परेशान हैं। एसिंप्टोमेटिक मरीजों में ज्यादातर में खुजली और चकत्ते पड़ने की समस्या सामने आ रही है, जबकि एसिंप्टोमेटिक में बाल झड़ने की समस्या कुछ हद तक कम है।
युवा और बुजुर्ग दोनों हैं परेशान
संक्रमितों में अधेड़ और बुजुर्गों की संख्या युवाओं की अपेक्षा अधिक है, जबकि खुजली, चकत्ते, लाल दाने और बाल झड़ने की समस्या युवा, अधेड़ व बुजुर्गों में समान रूप से सामने आ रही है।
चर्म रोग विभाग में बनी है यूनिट
कोरोना के कारण त्वचा की समस्या से ग्रस्त बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। बीआरडी के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों में चर्म रोग की समस्या सामने आ रही है। ऐसे में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के चर्म रोग विभाग ने इलाज के प्रोटोकॉल तय कर दिए हैं। विभाग के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. संतोष सिंह की अगुवाई में डॉक्टरों की टीम मरीजों का इलाज कर रही है।
केस एक
महानगर के मोहद्दीपुर निवासी 52 वर्षीय बैंक कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हुए। उनकी तबीयत बिगड़ी। परिजनों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। उनके शरीर पर लाल चकत्ते निकलने लगे। खुजली की शिकायत हुई।
केस दो
गोरखनाथ निवासी 58 वर्षीय महिला संक्रमित हुई। वह 20 दिन वेंटिलेटर पर भी रही। इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हो गया। डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया। अब तेजी से उसके बाल झड़ रहे हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के चर्म रोग विभाग में उसका इलाज चल रहा है।
बड़ी संख्या में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें कोरोना के असर के कारण मरीजों में बाल झड़ने, लाल दाने होने व खुजली के लक्षण मिले हैं। कुछ मरीजों में तो इन लक्षणों को देखने के बाद कोविड टेस्ट कराया गया। वे संक्रमित मिले हैं। ऐसे मरीजों का प्रोटोकॉल के हिसाब से इलाज किया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण वाले करीब 10 से 15 फीसदी मरीजों में ये लक्षण मिले हैं।
डॉ. संतोष सिंह, चर्म रोग विशेषज्ञ, बीआरडी मेडिकल कॉलेज