Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Corona re-enters Lucknow woman becomes positive alert issued

लखनऊ में भी कोरोना की फिर एंट्री, महिला हुई पॉजिटिव, अलर्ट जारी 

एनसीआर के बाद कोरोना ने लखनऊ में भी फिर एंट्री कर चुका है। यहां चंदरनगर निवासी एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। फिलहाल महिला होम आइसोलेशन में है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 22 Dec 2023 07:49 AM
share Share
Follow Us on

राजधानी लखनऊ में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दी है। आलमबाग के चंदरनगर निवासी एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। फिलहाल महिला होम आइसोलेशन में है। महिला का नमूना जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजा गया है। केंद्र सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट जेएन 1 को लेकर देशभर में अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना को लेकर अलर्ट है। 
चन्दरनगर निवासी महिला को पिछले सप्ताह सर्दी-जुकाम और बुखार के लक्षण हुए। स्थानीय डॉक्टर को दिखाया। सामान्य दवाओं से फायदा नहीं हुआ। लक्षणों के आधार पर डॉक्टर ने कोरोना जांच कराने की सलाह दी। महिला ने कोविड की जांच कराई। जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. निशांत निर्वाण का कहना है कि महिला पूरी तरह से स्वस्थ्य है। उसमें कोई भी गंभीर लक्षण नहीं है। महिला को होम क्वॉरटीन किया गया है। फिलहाल टीम कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर रही हैं। मरीज से नमूना लेकर जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज की सेहत की निगरानी कर रही है। फोन पर मरीज की सेहत का हाल लिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तीन से चार सप्ताह पहले एकाध केस आते थे। अलर्ट जारी होने के बाद कोविड का पहला मामला सामने आया है। सभी मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि घबराने की बात नहीं है।

कोरोना के नए वैरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने कहा है कि कोरोना के नए वैरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं, सतर्कता जरूरी है। देर शाम मेरठ पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि कोविड का नया वेरिएंट बहुत घातक नहीं है। 24 जनवरी से दो जनवरी तक क्रिसमस और नववर्ष की पार्टियां होटल, पार्क और धार्मिक स्थलों पर भीड़ रहेगी। ऐसे में उचित दूरी बनाने और हल्की परेशानी होने पर चिकित्सक से दवा लें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री समेत देश में सभी प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव, डीजी व तीन प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की गई है, जिसमें कोविड को लेकर मॉकड्रिल की सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। सरकार सतर्कता बरत रही है। अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था कराई गई है। लोगों से अपील है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें