यूपी में लगातार दूसरे दिन भी बढ़े कोरोना मरीज, 1000 के करीब पहुंचे नए केस
यूपी में कोरोना मरीजों की तादाद में इजाफे का दौर जारी है। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 992 नये मरीज मिले हैं। अब कोरोना के सक्रिय मामलों की तादाद 4997 पर पहुंच गई है।
यूपी में कोरोना मरीजों की तादाद में इजाफे का दौर जारी है। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 992 नये मरीज मिले हैं। अब कोरोना के सक्रिय मामलों की तादाद 4997 पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 906 केस मिले थे। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि प्रदेश में शनिवार को 77121 सैम्पल की जांच की गई थी जिसमें कोरोना संक्रमण के 992 नये मामले आए हैं।
पिछले 24 घंटों में 592 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। उन्होंने बताया है कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य राज्य में निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में 6 अगस्त को एक दिन में 3,80,841 वैक्सीन की डोज दी गई। शनिवार तक 35,19,79,895 वैक्सीन की डोज दे दी गई थी। 93,97,681 प्रीकॉशन डोज भी दे दी गई थी। बतादें कि यूपी में शनिवार को पांच महीने के बाद सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। शनिवार को 906 नये मरीज सामने आए थे। फरवरी के बाद अब अगस्त में मरीजों की संख्या में यह तेज इजाफा दर्ज हो रहा है।
एक दिन पहले सबसे अधिक नोएडा में मिले थे नए मरीज
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना जो नये 906 केस मिले थे। उनमें सबसे अधिक संख्या गौतमबुद्धनगर जिले में मिले 158 मरीजों की है। इसके बाद लखनऊ में 81, गाजियाबाद में 76, मरेठ में 80, वाराणसी में 44, प्रयागराज में 40, बुलंदशहर में 36, पीलीभीत में 30, अमरोहा में 28, बरेली में 27, कानपुर नगर में 17, गोरखपुर में 17, जौनपुर में 17 नये मरीज मिले हैं। अन्य कई जिलों में भी कोरोना के नये मरीजों की संख्या दहाई में है, लेकिन यह संख्या 17 से कम हैं।
यूपी में सक्रिय मरीजों की संख्या 4612 से ज्यादा
नये मरीजों की इस संख्या के साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4612 से ज्यादा पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 634 मरीज इलाज के बाद कोरोना से मुक्त भी हुए हैं। कोरोना के नये मरीज राज्य के किसी एक क्षेत्र विशेष में ना होकर कमोवेश हर हिस्से से हैं। कोरोना मरीजों की संख्या में यह इजाफा पिछले करीब एक सप्ताह से हो रहा है। बुधवार को 786, गुरुवार को 887 तथा शुक्रवार को 882 नये मरीज मिले थे। अब शनिवार को नये मरीजों की संख्या 906 हो जाना चिंता का विषय है। इससे पूर्व फरवरी में कोरोना के नये मरीजों की संख्या विभिन्न तिथियों में 600 से लेकर 5000 के बीच थी। बाद के महीनों में नये मरीजों की संख्या न्यूनतम पर चल रही थी।