यूपी में 25 सौ से नीचे आए कोरोना के मरीज, 24 घंटे में 2326 नए केस मिले, 13 संक्रमितों की मौत
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बीते कुछ दिनों में लगातार घटी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमित होने वालों से ज्यादा संख्या संक्रमण को मात देने वालों की है। चिकित्सा एवं...
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बीते कुछ दिनों में लगातार घटी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमित होने वालों से ज्यादा संख्या संक्रमण को मात देने वालों की है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1 लाख 96 हजार 978 सैंपल की जांच की गई। इस दौरान 2326 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं अलग-अलग जिलों में 13 लोगों की मौत दर्ज की गई जबकि 4357 लोगों ने कोरोना को मात दी। राज्य में अब कोरोना के 18016 सक्रिय मामले हैं।
उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का सिलसिला लगातार जारी है। 15 से 18 साल वाले लोगों को अब तक 01 करोड़ 13 लाख 14 हजार 667 डोज दी गई हैं। जबकि 18 लाख 54 हजार 729 लोगों को प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी है। प्रदेश में अभी तक कुल 27 करोड़ 30 लाख 39 हजार 513 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।