Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Corona Lockdown: Home delivery of medicines start soon

लॉकडाउन : सब्जियों की तरह दवाओं की भी होगी होम डिलीवरी

लॉकडाउन के दौरान कानपुरवासियों को बड़ी राहत देने की तैयारी हो रही है। राशन, फल और सब्जियों के अलावा अब मेडिकल स्टोर भी दवाओं की होम डिलीवरी करेंगे। थाना और वार्ड के अनुसार दुकानों की सूची तैयार कर ली...

Shivendra Singh वरिष्ठ संवादाता, कानपुर।Sun, 29 March 2020 07:11 AM
share Share

लॉकडाउन के दौरान कानपुरवासियों को बड़ी राहत देने की तैयारी हो रही है। राशन, फल और सब्जियों के अलावा अब मेडिकल स्टोर भी दवाओं की होम डिलीवरी करेंगे। थाना और वार्ड के अनुसार दुकानों की सूची तैयार कर ली गई है। नगर निगम की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा। इसके बाद कनपुरिए वहां से मेडिकल स्टोर का नंबर देखकर होम डिलीवरी के लिए ऑर्डर कर सकेंगे। बाकी महत्वपूर्ण वस्तुओं के लिए भी अगले 24 घंटे में होम डिलीवरी शुरू कराने की तैयारी हो चुकी है।

जरूरी और महत्वपूर्ण वस्तुओं में दवा भी शामिल है। इसे घर-घर पहुंचाने के लिए औषधि विभाग, प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को दवा दुकान संचालकों से बातचीत के लिए लगाया गया है। नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी के मुताबिक 500 से ज्यादा मेडिकल स्टोर्स को चिह्नित किया जा चुका है।

थाने और वार्ड के हिसाब से इन्हें अलग-अलग किया गया है। स्टोर के नाम और फोन नंबर के साथ सूची थानेदारों को भी उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर की यह सूची नगर निगम की वेबसाइट kmc.up.nic.in पर आज से दिखेगी। जब तक बहुत जरूरी न हो, लोग दवा लेने भी न निकलें। इसे घर पहुंचाया जाएगा।

कई स्थानों पर फेरी सिस्टम लागू
पुलिस की तरफ से पश्चिमी इलाकों में फिलहाल फेरी सिस्टम लागू कर दिया है। एसपी पश्चिमी ने बताया कि सभी थानाक्षेत्रों को मिलाकर 925 परचून की दुकानों को चिह्नित किया गया है। चौकी इंचार्ज और बीट सिपाहियों की मदद से इन दुकानदारों की सूची तैयार कराई गई। इस दौरान क्षेत्र में जितने भी ई रिक्शा संचालक, रिक्शा वाले और पैदल होम डिलीवरी करने के लिए तैयार युवाओं की एक सूची तैयार कराई गई। इनकी संख्या 1235 है। एसपी ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया है कि डिलीवरी ब्वॉय को दुकानदारों ने किस मद में रखा है।

दोपहिया वाहनों से भी शुरू
दोपहिया वाहनों से भी होम डिलीवरी शुरू हुई है। सीओ कर्नलगंज, महापौर ने आर्य नगर से 35 बाइक सवारों को डोर टू डोर राशन डिलीवरी के लिए रवाना किया।

अब नहीं लगेंगी मंडी
कानपुर में फल और सब्जी मंडी मिलाकर 1234 स्थानों को चिह्नित किया गया है। रविवार सुबह पुलिस टीम मंडी में उपस्थित रहेगी। वहां पर मंडी नहीं लगने दी जाएगी।

अभी 4 से 11 खुलेंगे बाजार
होम डिलीवरी ठीक से शुरू होने में चार से पांच दिन का समय अनुमानित है। तब तक के लिए सुबह 4 से 11 आवश्यक वस्तुओं के बाजार खुलेंगे।

645 दुकानदारों ने प्रशासन से लिया अनुमति पत्र
राशन की दो हजार से ज्यादा दुकानों की सूची थाने और वार्ड के अनुसार बनाई गई है। इसमें 645 दुकानदारों ने होम डिलीवरी के लिए प्रशासन से अनुमति पत्र प्राप्त कर लिया है। दुकानदारों को अब थाने से पास लेना होगा। नगर आयुक्त के मुताबिक थानों में शनिवार देर शाम तक पास भिजवा दिए गए हैं। दुकानदार वहां जाकर पास ले सकता है और वह पास उसे अपनी दुकान पर लगाना होगा। जिसके जरिए वह सुबह से शाम तक दुकान खोल सकेगा मगर दुकान से वह बिक्री नहीं करेगा। जीएसटी विभाग दुकान संचालकों के सम्पर्क में हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें