Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Corona investigation to be doubled in content zone in Lucknow

लखनऊ में कंटेंमेंट जोन में दोगुनी क्षमता से होगी कोरोना जांच 

राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कंटेंमेंट जोन में कोरोना की जांच को बढ़ाएगा। कंटेंमेंट जोन में जांच दोगुनी की...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, लखनऊMon, 29 June 2020 10:48 AM
share Share

राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कंटेंमेंट जोन में कोरोना की जांच को बढ़ाएगा। कंटेंमेंट जोन में जांच दोगुनी की जाएगी। 

सीएमओ डाॅ नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या काफी बढ़ रही है। रोजाना औसतन 15-20 मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में कंटेंमेंट जोन में जांचें बढ़ाई जाएगी। जिससे मरीजों की जल्दी से जल्दी जांच हो सके। कोविड-19 गाइडलाइन में अब एक ही मरीज मिलने पर 250 मीटर दायरे को कंटेंमेंट जोन बनाया जाने लगा है। इससे कंटेंमेंट जोन की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।

सीएमओ का कहना है कि कंटेंमेंट जोन में अधिक से अधिक लोगों की जांच होने से मरीजों की पहचान उसी तेजी से हो सकेगी। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग टीम को हिदायत दी गई है कि कंटेंमेंट जोन में नमूना लेने और जांच की प्रक्रिया दोगुनी की जाए। रविवार को 482 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें