लखनऊ में और तेज हुआ कोरोना, 2181 नए मरीज, इस इलाके में सबसे ज्यादा संक्रमण
कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को 2181 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। अलीगंज इलाके में 397 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। चिनहट...
कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को 2181 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। अलीगंज इलाके में 397 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। चिनहट इलाके में 387 से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इस क्षेत्र में गोमतीनगर, फैजाबाद रोड व गोमतीनगर विस्तार आते हैं। इंदिरानगर में 247 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। आलमबाग में 250 लोगों में संक्रमण का पता चला है।
लोगों की लापरवाही
कोरोना नियमों की अनदेखी भारी पड़ रही है। लोगों की लापरवाही अभी भी जारी है। बाजार से लेकर मॉल तक में भीड़ हो रही है। कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ रही है। लोग भीड़ भाड़ में बिना मास्क में घूम रहे हैं। नतीजतन वायरस फैल रहा है। फिजिकल डिस्टैसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है। बड़ी-बड़ी दुकान व शोरूम में स्क्रीनिंग तक का इंतजाम नहीं है।