Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़corona in lucknow 40 new patients found in 24 hours contact tracing starts

लखनऊ में फिर पैर पसारने लगा कोरोना, 24 घंटे में 40 नए मरीज मिले; शुरू हुई कॉन्‍टैक्‍ट ट्रेसिंग

राजधानी लखनऊ में कोरोना एक बार फिर पैर पसारता नज़र आ रहा है। पिछले 24 घंटे में जिले में 40 नए मरीज मिले हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग इन लोगों के सम्‍पर्क में आने वालों को खोज कर जांच करने में जुटा है।

Ajay Singh कार्यालय संवाददाता, लखनऊFri, 3 June 2022 06:26 AM
share Share

राजधानी लखनऊ में एक बार फिर से कोरोना का डंक तेज हो गया है। बीते 24 घण्टे 40 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि बुधवार को 32 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आये थे।

गुरुवार को चिनहट में सात, सिल्वर जुबली में छह, सरोजनीनगर व इन्दिरानगर में चार, रेडक्रास में तीन, आलमबाग, ऐशबाग, एनके रोड व टूडियागज में दो-दो, अलीगंज, बीकेटी, गोसाईगंज, काकोरी में एक-एक मरीज संकमित मिले हैं। एक बार फिर से शहर के अलग-अलग इलाकों में संक्रमितों का दायरा बढ़ रहा है। इससे स्वास्थ विभाग के अफसर परेशान हैं। कोरोना जांच की संख्या बढ़ा दी गई है।

सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने बताया कि मरीज के संपर्क में आने वाले अधिक से अधिक लोगों की जांच कराई जा रही है। प्रत्येक मरीज के संपर्क में आने वाले 60 लोगों की जांच कराई गई है। इनकी रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 96 हजार 588 कोविड सैंपलों की जांच में कोरोना संक्रमण के 157 नए मामले सामने आए। इसी अवधि में 119 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें