Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़corona impact suddenly applications for widow pension increased

कोरोना ने ढाया ऐसा कहर-विधवा पेंशन के लिए अचानक बढ़ गए आवेदन

कोरोना ने ऐसे कई जख्म दिए हैं जो अभी तक हरे हैं। इसने कई मासूमों से उनका पिता छीना तो कइयों से उनकी मां। कइयों के सिर से तो दोनों का साया उठ गया। कोरोना ने अप्रैल में इस कदर जमकर तबाही मचाई कि कई...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , गोरखपुर Wed, 19 May 2021 05:35 PM
share Share

कोरोना ने ऐसे कई जख्म दिए हैं जो अभी तक हरे हैं। इसने कई मासूमों से उनका पिता छीना तो कइयों से उनकी मां। कइयों के सिर से तो दोनों का साया उठ गया। कोरोना ने अप्रैल में इस कदर जमकर तबाही मचाई कि कई महिलाओं को विधवा भी कर दिया।

बीते 15 दिनों में विधवा पेंशन के आवेदनों में बढ़ोतरी हुई है। सामान्य दिनों में जहां एक महीने में 200 से 220 आवेदन आते थे वहीं मई में 15 दिन में 170 आवेदन आए हैं। इनमें 35 फीसदी से ज्यादा ऐसी आवेदक हैं जिनकी उम्र 35 से 50 साल के बीच है। आवेदनों की संख्या देख प्राबेशन विभाग भी इन मामलों को जल्द से जल्द निपटाने में जुट गया है।

हर महीने मिलते हैं 500 रुपये

विधवा पेंशन योजना विधवा महिलाओ को लाभ पहुंचाने के लिए यह योजना शुरू हुई है। इसमें हर महीने 500 रुपये लाभार्थी के खाते में डाला जाता है। यह राशि आर्थिक रूप से गरीब बेसहार विधवा महिलाओ को आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं जिससे वह अपना जीवनयापन अच्छे से कर सके। डीपीओ सर्वजीत सिंह ने बताया कि आवेदन की संख्या जरूर कुछ बढ़ी है। स्थितियां सामान्य होने के बाद आवेदनों की संख्या और बढ़ सकती है।

 

30 हजार की सहायता के लिए भी खूब आवेदन

विधवा पेंशन के साथ ही आर्थिक सहायता के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा एकमुश्त 30 हजार रुपये का भुगतान विधवा महिला को सहायता राशि के रूप दिया जाता है। इसके लिए भी खूब आवेदन हो रहे हैं। यह राशि सिर्फ एक बार ही मिलती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें