यूपी में भी दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना, एक दिन में 3121 नए केस, 10 गुना बढ़ी पॉजिटिविटी दर
यूपी में भी कोरोना संक्रमण का फैलाव अब तेजी से होने लगा है। पहले जो केस 48 घंटे या उससे अधिक समय में दोगुने हो रहे थे, वो अब लगभग 24 घंटे में ही दोगुने होने लगे हैं। बीते एक सप्ताह की हर दिन की...
यूपी में भी कोरोना संक्रमण का फैलाव अब तेजी से होने लगा है। पहले जो केस 48 घंटे या उससे अधिक समय में दोगुने हो रहे थे, वो अब लगभग 24 घंटे में ही दोगुने होने लगे हैं। बीते एक सप्ताह की हर दिन की पॉजिटिविटी दर देखें तो इसमें करीब 10 गुना इजाफा हो चुका है। इसका सीधा असर राज्य की रिकवरी रेट पर भी पड़ रहा है। 10 दिन पहले तक जो रिकवरी रेट 98.7 फीसदी था वो गुरुवार को घटकर 98.2 फीसदी पर आ गया। गुरुवार को प्रदेश में मिले नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 3121 रही। अच्छी बात यह है कि अधिकांश लोगों को अस्पताल की जरूरत नहीं पड़ रही।
यूं तो महाराष्ट्र, बंगाल, दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में रोज यूपी से काफी ज्यादा कोरोना केस मिल रहे हैं। मगर बीते कुछ दिनों में यूपी में भी संक्रमण का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। इसे बीते एक सप्ताह में रोजाना की पॉजिटिविटी रेट के ग्राफ को देख कर समझा जा सकता है। 31 दिसंबर को प्रदेश में यह दर 0.136 थी, जो गुरुवार को बढ़कर 1.58 फीसदी पर पहुंच गई। हालांकि यह राष्ट्रीय पॉजिटिविटी दर से कम है।
केस बढ़ने की रफ्तार से भी बढ़ते संक्रमण का अंदाजा लगाया जा सकता है। 28 दिसंबर को प्रदेश में 80 नए केस मिले, जो 30 दिसंबर को 193 पर पहुंचे। वहीं 29 दिसंबर को 118 केस मिले, जो 31 दिसंबर को बढ़ कर करीब दोगुने यानि 251 हुए। वहीं जनवरी में केस करीब साढ़े पांच सौ से एक हजार हुए और एक हजार से दो हजार हो गए। हालांकि गुरुवार को प्रदेश में मिले नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 3121 रही। मगर अच्छी बात यह है कि अधिकांश लोगों को अस्पताल की जरूरत नहीं पड़ रही।
बीते पांच दिन का कोरोना अपडेट
2 जनवरी 552 0.308
3 जनवरी 572 0.386
4 जनवरी 992 0.597
5 जनवरी 2038 1.059
6 जनवरी 3121 1.58