Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़corona graph increasing in may month with double speed in comparison to april month

एक बार फिर डराने लगा कोरोना, अप्रैल के मुकाबले मई में दोगुना बढ़ा संक्रमण 

कोरोना एक बार फिर डराने लगा है। अप्रैल के मुकाबले मई के पहले नौ दिनों में मिले संक्रमितों की संख्या दोगुनी है। गोरखपुर में अप्रैल के पहले 10 दिनों में सिर्फ तीन नए कोरोना मरीज पाए गए थे।

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरTue, 10 May 2022 06:49 AM
share Share

गोरखपुर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के प्रसार का खतरा मंडरा रहा है। देश और प्रदेश के कई हिस्सों में बढ़ रहे संक्रमण का असर जिले में दिखने लगा है। मई के पहले नौ दिनों में मिले संक्रमितों की संख्या अप्रैल के मुकाबले दोगुनी है। इसके कारण एक बार फिर से जिले में सक्रिय संक्रमितों का ग्राफ बढ़ने लगा है।

जिले में कोरोना की तीसरी लहर के प्रकोप में गिरावट मार्च से शुरू हो गई। अप्रैल में तीसरी लहर का संक्रमण खत्म होने के कगार पर आ गया। अप्रैल के पहले 10 दिनों में तो जिले में सिर्फ तीन नए संक्रमित ही मिले थे। इस दौरान सात सक्रिय संक्रमित स्वस्थ हो गए। बीते 14 अप्रैल से संक्रमण के ग्राफ में मामूली इजाफा हुआ। अप्रैल के 17 दिनों में 12 नए संक्रमित मिले। 30 अप्रैल को जिले में महज तीन संक्रमित रहे। दो मई को जिले में मात्र दो सक्रिय संक्रमित रहे। विभाग को उम्मीद थी कि एक-दो दिन में जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा। क्योंकि संक्रमितों की संख्या लगातार शून्य आ रही थी। मई में संक्रमण के ग्राफ में आंशिक उछाल आया है।

जिले में रोजाना लगभग दो हजार नमूनों की जांच हो रही है। ज्यादातर रिपोर्ट निगेटिव मिलती है। हालांकि मई में औसतन हर दूसरे दिन संक्रमित मिल रहे हैं। बीते आठ दिन में छह संक्रमित मिले हैं। इस समय जिले में पांच सक्रिय रोगी हैं, एक सप्ताह पूर्व इनकी संख्या मात्र दो थी। विभाग का मानना है कि लोगों की लापरवाही के कारण संक्रमण बढ़ रहा हैं। संक्रमण से बचने के लिए मास्क और शारीरिक दूरी का पालन जरूरी है। पांच सक्रिय संक्रमितों का इलाज घर पर ही चल रहा है।

सोमवार को नहीं मिले संक्रमित
जिले में सोमवार को कोई नया संक्रमित नहीं मिला। सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक 66 हजार 841 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 65 हजार 964 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 858 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में पांच संक्रमित सक्रिय हैं। सभी आंशिक लक्षण वाले हैं।

3634 लोगों को लगा टीका
कोविड टीकाकरण अभियान में सोमवार को 87 बूथों पर 3634 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। बूथों पर बहुत कम संख्या में लोग पहुंचे। ज्यादातर बूथों पर सन्नाटा रहा। सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि वैक्सीन की कमी नहीं है। लोग बूथों पर आएं, सभी को टीका लगाया जाएगा।

एक-दो संक्रमितों के बढ़ने से यह नहीं माना जा सकता कि कोरोना लौट रहा है। सूबे में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए इसकी रोकथाम की तैयारियां की जा रही हैं। अस्पतालों में बुखार व सांस के रोगियों की अनिवार्य रूप से कोविड जांच कराई जा रही है। शीघ्र ही एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर बूथ बना दिए जाएंगे, ताकि बाहर से आने वालों की भी जांच की जा सके। 
डॉ. आशुतोष कुमार दूबे, सीएमओ

अगला लेखऐप पर पढ़ें