Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Corona getting horrific in UP 6411 new cases found in 24 hours six people died

यूपी में भयावह हो रहा कोरोना, 24 घंटे में 6411 नए मामले मिले, छह लोगों की मौत 

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रही है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में 02 लाख 20 हजार 496 कोविड सैंपलों की जांच...

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 8 Jan 2022 08:36 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता।

युवावस्था में देश के निर्माण व विकास में अहम योगदान देने वाले बुजुर्गों के अब बेहतर इलाज व तीर्थ यात्रा पर संकट छा गया है। रेलवे द्वारा रेल यात्रा किराया में बुजुर्गों को मिलने वाली 50 प्रतिशत रियायत बंद कर दी गई है। कोरोना के कारण दो साल से बंद इस छूट को अब हमेशा के लिए बंद किए जाने के ऐलान से बुजुर्गों में नाराजगी है। रियायत बंद होने से बुजुर्गों को बेंगलुरू, मुंबई, चेन्नई व दिल्ली आदि शहरों के अस्पतालों में जाने में ज्यादा खर्च आएगा। रिटायर होने पर रामेश्वरम, वैष्णो देवी व चार धाम तीर्थ स्थलों की यात्रा अब सपना लगने लगा है। सरकार के फैसले से खफा बुजुर्ग सांसदों व विधायकों को मिलने वाली रियायतों पर रोक लगाने की मांग कर रहें है।

सरकार के फैसले से बुजुर्ग खफा :

मैं जीवन भर काम किया। देश की उन्नति में मेरा भी योगदान है। मेरी व मेरी पत्नी का इलाज बेंगलुरू के अस्पताल में चल रहा है। कोरोना काल में रेल यात्रा पर 50 प्रतिशत रियायत बंद होने से मैं दो साल से बेंगलुरू नहीं गया। अब जाने की तैयारी कर रहा था, इस बीच रेल टिकट में मिलने वाली रियायत को बंद कर दिया गया है। सरकार को अपने खर्च कम करने के लिए सांसदों व विधायकों को मिलने वाली रियायतों को बंद करना चाहिए।

डॉ. शारदा चरण, शेरपुर

इस उम्र में यात्रा के लिए पर्याप्त समय होता है। रेलवे की ओर से यात्रा टिकट में छात्रों, दिव्यांगों व जनप्रतिनिधियों को मिलने वाली रियायत जारी रखी गई है, जबकि बुजुर्गों को मिलने वाली रियायत बंद कर दी गई है। सरकार को अपने फैसले पर पुर्नविचार करना चाहिए। रियायत बंद होने से हमलोग बड़े शहरों के अच्छे अस्पतालों में इलाज भी नहीं करा पायेंगे।

एचएल गुप्ता, क्लब रोड

पेंशन की राशि जीवनयापन में खर्च हो जाती है। रेलवे द्वारा टिकट में रियायत मिलने से कई जरूरी काम हो पाते थे। रियायत बंद होने से सबसे अधिक इलाज में परेशानी होगी। सरकार बुजुर्गों की हकमारी कर रही है। हमलोग ट्रेनों में रियायत की मांग को लंबे समय से उठा रहे हैं। इस बीच अचानक हमेशा के लिए रियायत बंद कर देने का ऐलान कर दिया गया है।

आरबी लाल, पड़ाव पोखर लेन

अगला लेखऐप पर पढ़ें