Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Corona dominates in big cities of UP more than two thousand new cases in Lucknow and Ghaziabad

यूपी के बड़े शहरों में कोरोना हावी, लखनऊ और गाजियाबाद में दो-दो हजार से अधिक नए केस

राजधानी लखनऊ के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से लगे जिलों में सबसे अधिक संख्या में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का क्रम बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के...

Dinesh Rathour लखनऊ। प्रमुख संवाददाता, Sun, 16 Jan 2022 11:14 PM
share Share

राजधानी लखनऊ के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से लगे जिलों में सबसे अधिक संख्या में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का क्रम बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के आधार पर रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में सबसे अधिक 2392 नए मरीज लखनऊ में तथा 2099 नए मरीज गाजियाबाद में मिले हैं। नोएडा में 1498 और मेरठ में 1206 नए मरीज मिले हैं। वाराणसी में 537, आगरा में 492, कानपुर नगर में 405, प्रयागराज में 426 तथा गोरखपुर में 323 नये मरीज पाए गए हैं। 

वहीं इस अवधि में गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, गाजीपुर, चंदौली, बस्ती, बलिया, श्रावस्ती में एक तथा भदोही में भी एक मरीज की मौत कोरोना के कारण हुई है। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें