यूपी के इस शहर में बढ़े कोरोना के केस, एक दिन में मिले 13 पॉजिटिव
यूपी में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश के कई शहरों में कोरोना के केसों में इजाफा देखने को मिला है। कई महीनों बाद लखनऊ में कोरोना के एक दिन में 13 केस मिलने से हड़कंप मच गया।
कोरोना के ग्राफ में तेजी से उछाल दर्ज गई है। एक दिन में 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों की सेहत की निगरानी कर रही है। फोन से मरीजों को हाल लिया जा रहा है। कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है। ज्यादातर मरीज बिना लक्षणों वाले हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सभी कोरोना संक्रमितों की सेहत खतरे से बाहर है।
सर्वाधिक मरीज आलमबाग में
कोरोना ने सबसे ज्यादा आलमबाग में दायरा बढ़ाया है। यहां अलग-अलग कॉलोनियों में पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अफसरों ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग होगी। इसके बाद इंदिरानगर में चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अलीगंज में दो संक्रमित मिले हैं। सरोजनीनगर, सिल्वर जुबली हॉस्पिटल के तहत एक-एक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 38 हो गया है। तीन मरीजों ने वायरस को मात देने में पाई है।
बेवजह भीड़ में जाने से बचें
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि गुर्दा, कैंसर, लिवर, डायबिटीज समेत दूसरी गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को अधिक संजीदा रहने की जरूरत है। गर्भवती महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी बेवजह घर से बाहर न आएं। भीड़-भाड़ में जाने से बचे। मास्क इस्तेमाल करें। समय-समय पर हाथों को साबुन से धोएं। इससे काफी हद तक संक्रमण से बच सकते हैं। फिजिकल डिस्टैसिंग का पालन करें।
संक्रमितों की जीनोम सिक्वेंसिंग होगी
कोविड लक्षणों के साथ अस्पताल में आने वाले मरीजों की जांच के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि अधिक से अधिक मरीजों की जांच होने से संक्रमण का समय पर पता लगाया जा सकता है। बलरामपुर, लोहिया, सिविल, केजीएमयू, लोकबंधु समेत दूसरे अस्पतालों में कोविड जांच की सुविधा है। सीएचसी पर भी लोग जांच करा सकते हैं। अभी करीब 1000 लोगों की जांच हो रही है। पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है।