यूपी कोरोना अपडेट : 24 घंटे में दोगुने हुए संक्रमण के मामले, एक्टिव केस 400 के करीब
उत्तर प्रदेश में महज 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले दोगुने हो गए हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 01 लाख 93 हजार 896 कोविड सैंपलों की जांच में संक्रमण के 80 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इतनी बड़ी...
उत्तर प्रदेश में महज 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले दोगुने हो गए हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 01 लाख 93 हजार 896 कोविड सैंपलों की जांच में संक्रमण के 80 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इतनी बड़ी संख्या में केस करीब चार महीने बाद मिले हैं। तेजी से बढ़ते संक्रमण के चलते राज्य में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 392 हो गई है। गौतमबुद्धनगर में 28,गाजियाबाद में 12 व लखनऊ 11 नए केस मिले हैं।
प्रदेश में जांच और टीकाकरण के बीच एक बार फिर कोविड केस बढ़ने लगे हैं। खासतौर से पिछले 15 दिनों में इन मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज हो रही है। 30 नवंबर को राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या महज 89 थी, जो मंगलवार को बढ़कर 392 हो गई। बता दें कि सोमवार को प्रदेश में 40 नए केस मिलेथे, जो 24 घंटे में ही दोगुने हो गए। इस दौरान 11 लोगों ने संक्रमण को मात भी दी।