हो जाएं सावधान! कोरोना केस 24 घंटे में दोगुने, एक-दूसरे के संपर्क में आने से फैल रहा संक्रमण
कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है। शुक्रवार को यूपी के आगरा में 24 घंटे में मरीज दोगुने हो गए हैं। अभी तक मिले संक्रमित मरीजों का यात्रा इतिहास न होने के कारण ज्यादा चिंता का विषय है।
कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है। शुक्रवार को आगरा में 24 घंटे में मरीज दोगुने हो गए हैं। अभी तक मिले संक्रमित मरीजों का यात्रा इतिहास न होने के कारण ज्यादा चिंता का विषय है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार धीरे-धीरे ये रफ्तार पकड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग रोज एक हजार जांचें करा रहा है। अभी मरीज घर पर ही आइसोलेट किए जा रहे हैं। उन्हें वहीं दवा की किट दी जा रही है। किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं हुई।
टेस्टिंग जिले की जनसंख्या के अनुसार जांच काफी कम
कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेना शुरू करा दिया है। अभी रोज एक हजार लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। हालांकि पूरे जिले के हिसाब से देखा जाए तो जांच की संख्या काफी कम है। सात दिन में पांच नए संक्रमित केस मिले। जबकि तीन दिनों में चार केस मिलने से अफरातफरी मच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि संक्रमित मरीजों की संख्या अभी और तेजी के साथ बढ़ेगी। अभी तक नौ संक्रमित मरीज मिले हैं। उनमें एक दूसरे के संपर्क में आने वाले मरीजों की संख्या पांच है। शुक्रवार को मिले संक्रमित मरीजों के संपर्क में लगभग 150 लोग आने का अनुमान है। इन सबके सैंपल लेने पर कुछ और संक्रमित निकलने की संभावना काफी ज्यादा है।
ये भी पढ़ें: UP वाले हो रहे डिजिटल, डेबिट कार्ड के जरिए लेनदेन में 18.38 प्रतिशत इजाफा, ये इलाका सबसे आगे
ट्रीटमेंट कोई भी मरीज गंभीर नहीं,सभी होम आइसोलेशन में
अभी तक मिले संक्रमित केसों में कोई मरीज गंभीर नहीं है। सभी का होम आइसोलेशन में ही इलाज चल रहा है। हालांकि एसएन मेडिकल कालेज के अलावा पीएचसी और सीएचसी को भी तैयार रखे जाने के निर्देश दे दिए गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 10 और 11 अप्रैल को जिले के सभी पीएचसी और सीएचसी पर मॉकड्रिल की जा रही है।
मॉकड्रिल के माध्यम से इन केंद्रों पर जरूरी व्यवस्थाओं को परखा जाएगा। निजी अस्पतालों को भी तैयार रहने के निर्देश भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी आठ केंद्रों पर इलाज की व्यवस्थाएं पूरी तरह से कर दी गईं हैं। एसएन मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्टों में डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई है।
ट्रेंड पूर्व में आई लहर से इस बार अलग हैं हालात
इस बार कोरोना का ट्रेंड पूर्व में आईं लहर से अलग है। अभी तक मिले नौ संक्रमित केसों में दो लोगों में से एक गोवर्धन, मथुरा से होकर आए। जबकि दूसरी महिला दिल्ली से यहां आई हुई हैं। अन्य सात संक्रमित केसों में उनका बाहर से आने का कोई इतिहास नहीं है। नए ट्रेंड को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की भी नींद उड़ी हुई है। बाहर से आने वाले लोगों के सैंपल लेना तो काफी आसान काम था, लेकिन अब शहर के भीतर ही सैंपल लेना काफी दुष्कर है।
विभागीय अधिकारियों का मानना है कि कोरोना से सावधान रहने की जरूरत है। इसका कैरियर कोई भी हो सकता है। बचाव ही सावधानी है। भीड़ वाले इलकों में जाने से बचने से राहत मिल सकती है। यही नहीं मास्क लगाना भी जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग ने बाजारों में जाने वालों से ज्यादा सर्कत रहने की अपील की है।