Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Corona broken record so far in Bareilly 213 infected in a day confirmed

बरेली में भी कोरोना का अब तक टूटा रिकार्ड, एक दिन में सर्वाधिक 213 संक्रमितों की पुष्टि 

बेकाबू होते कोरोना संक्रमण की रोकथाम की सारी कवायद फेल होती नजर आ रही है। शनिवार को जिले में 213 लोग कोरोना पाजिटिव मिले जो इस साल की सबसे बड़ी संख्या है। बीते तीन दिन तक लगातार सौ से अधिक संक्रमित...

Dinesh Rathour बरेली। वरिष्ठ संवाददाता, Sat, 10 April 2021 11:46 PM
share Share

बेकाबू होते कोरोना संक्रमण की रोकथाम की सारी कवायद फेल होती नजर आ रही है। शनिवार को जिले में 213 लोग कोरोना पाजिटिव मिले जो इस साल की सबसे बड़ी संख्या है। बीते तीन दिन तक लगातार सौ से अधिक संक्रमित मिलने के बाद शनिवार को यह आंकड़ा दो सौ के पार चला गया। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 800 से अधिक हो गई है और आशंका है कि यह दो से तीन दिन में एक हजार पार कर जाएगी।

शनिवार को जिले में 3 हजार से अधिक सैंपलिंग हुई। इसमें 213 लोग कोरोना पाजिटिव निकले हैं। रिपोर्ट में सैनिक कालोनी, बृंदावन रेजीडेंसी, कैंट, पवन विहार, शास्त्रीनगर, आफीसर्स मेस कैंट, सिविल लाइंस, हर्ष इंक्लेव, शिवपुरी, नई बस्ती,  कमल टाकीज के पास, संजयनगर, तिलक कालोनी, सुभाषनगर,  सक्सेना मार्केट, ईश्वरी भवन, कर्मचारीनगर, त्रिलोकविहार, रामगंगानगर, ग्रेटर ग्रीन पार्क, आलोक नगर, इज्जतनगर, बिथरी, रामगंगा कालोनी, शक्तिनगर, सीएचसी, बिशारतगंज, सीबीगंज, विकास भवन में तीन, मुंशीनगर, ओम रेजीडेंसी, प्रेमनगर, सिकलापुर, दुर्गानगर, राजेंद्रनगर, इंद्रानगर, मानसरोवर ग्रीन पार्क, आशीष रायल पार्क, महानगर कालोनी, ब्रह्मपुरा, मेगा ड्रीम होम्स, नंदगांव मीरगंज, कालीचरण मार्ग, वाटिका सनसिटी, राधेश्याम इंक्लेव, पोस्टल कालोनी, गुलमोहर पार्क कालोनी, पटेलनगर में संक्रमित मिले हैं।

कांट्रेक्ट ट्रेसिंग शुरू, सबकी होगी जांच
बरेली। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और सभी की कोविड जांच की जाएगी। सीएमओ ने निर्देश दिया है कि जो भी लोग संक्रमित आए हैं, उनके संपर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जाए। उनका नाम-पता और मोबाइल नंबर जुटाकर उनकी जांच कराई जाए।

शहर में बनेंगे 340 से अधिक कंटेन्टमेंट जोन
बरेली। शहर के कई इलाकों में कोरोना संक्रमण चिंताजनक होता जा रहा है। शहर में अब 340 से अधिक कंटेन्टमेंट जोन बनाए जाएंगे। सिविल लाइंस में बीते 10 दिनों में 23 संक्रमित मिले हैं। वहीं प्रेमनगर इलाके में संक्रमितों की संख्या 40 से अधिक है। सुभाषनगर और राजेंद्रनगर में भी 10 से अधिक कोरोना पाजिटिव मिले हैं। शनिवार को सीबीगंज इलाके में भी कई संक्रमित मिले हैं।

कोरोना आंकड़ों में
16027    जिले में अब तक कुल संक्रमित
1833    कोरोना पाजिटिव मिले हैं इस साल
869    कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं इस माह

कोरोना संक्रमण की रफ्तार
9 अप्रैल    131 कोरोना पाजिटिव
8 अप्रैल    112 कोरोना पाजिटिव
7 अप्रैल    123 कोरोना पाजिटिव
6 अप्रैल    77 कोरोना पाजिटिव
5 अप्रैल    78 कोरोना पाजिटिव
4 अप्रैल    60 कोरोना पाजिटिव
3 अप्रैल    69 कोरोना पाजिटिव
2 अप्रैल    73 कोरोना पाजिटिव
1 अप्रैल    28 कोरोना पाजिटिव
31 मार्च    28 कोरोना पाजिटिव
30 मार्च    12 कोरोना पाजिटिव

अगला लेखऐप पर पढ़ें