यूपी में भयावह हुआ कोरोना, एक दिन में 11 हजार से अधिक नए मामले मिले, पांच की मौत
यूपी में कोरोना संक्रमण के फैलाव का सिलसिला लगातार जारी है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2 लाख 5 हजार 309 कोविड सैंपलों...
यूपी में कोरोना संक्रमण के फैलाव का सिलसिला लगातार जारी है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2 लाख 5 हजार 309 कोविड सैंपलों की जांच की गई। जांच में लखनऊ में 1444 सहित प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 11,089 नये मामले मिले हैं। वहीं पांच मौतें भी दर्ज की गई हैं। मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर नगर, गोंडा, आजमगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 44466 हो गई है। प्रदेश में अब तक कुल 9,50,58,609 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 543 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 44,466 एक्टिव मामले हैं, जिनमे से 43,050 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
जांच में गाजियाबाद में 1829, गौतमबुद्धनगर में 1680, लखनऊ में 1444, मेरठ में 905, वाराणसी में 436, मुरादाबाद में 424, प्रयागराज में 321, मथुरा में 319, आगरा में 276, मुजफ्फरनगर और गोरखपुर में 253, कानपुर नगर में 233, अलीगढ़ में 214, बुलंदशहर में 210, बरेली में 164, झांसी में 148, सहारनपुर में 129, बिजनौर में 115, अयोध्या में 100, सोनभद्र में 96, बाराबंकी व हाथरस में 91-91, रायबरेली में 81, बागपत में 80, हापुड़ में 70, संभल में 61, गाजीपुर में 59, उन्नाव में 58, लखीमपुर खीरी में 57, शामली में 53, अमरोहा में 49, बदायूं में 48, फिरोजाबाद में 43, बस्ती में 37, बहराइच में 34, चंदौली में 33, मिर्जापुर व सिद्धार्थनगर में 31, गोंडा में 30, मैनपुरी, इटावा और शाहजहांपुर में 29-29, देवरिया व औरैया में 28, सीतापुर व अंबेडकर नगर में 22, हरदोई व आजमगढ़ में 21, महाराजगंज, बलिया में 20-20, एटा में 19, प्रतापगढ़ व ललितपुर में 16-16, रामपुर व जौनपुर में 15-15, सुल्तानपुर में 17-17, बांदा में 13, पीलीभीत, अमेठी और कुशीनगर में 11-11, संतकबीर नगर में 9, श्रावस्ती व फर्रुखाबाद में 8- 8, कौशांबी और मऊ में 6- 6, जालौन, कानपुर देहात व कासगंज में 5- 5, कन्नौज, चित्रकूट और हमीरपुर में 4- 4, महोबा, भदोही में 2- 2 कोरोना केस मिले हैं।