Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़corona active cases reduced by thousand 52 new patients found in last 24 hours in up number of active patients reached to 893 vaccination

यूपी: हजार से कम हुए एक्टिव केस, पिछले 24 घंटे में मिले 52 नए मामले, 893 पर पहुंची सक्रिय मरीजों की संख्या

यूपी में कोरोना के 52 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना के कुल एक्टिव मामले 893 हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल...

Sneha Baluni विशेष संवाददाता, लखनऊSat, 19 March 2022 06:03 AM
share Share

यूपी में कोरोना के 52 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना के कुल एक्टिव मामले 893 हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,09,375 सैंपल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 52 नये मामले आये हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 10,66,06,807 सैंपल की जांच की गयी हैं। प्रसाद ने बताया कि विगत 24 घंटों में 83 लोग तथा अब तक कुल 20,45,854 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 893 एक्टिव मामले है। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 17 मार्च, 2022 को एक दिन में 1,19,573 वैक्सीन की डोज दी गयी है। 

उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,25,29,521 तथा दूसरी डोज 12,14,76,365 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,29,39,419 तथा दूसरी डोज 66,91,017 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 10,092 दी गयी है। कल तक 23,49,821 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 29,59,96,235 वैक्सीन की डोज दी गयी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें