आज दीपावली पर बिजली समस्या होने पर इस नंबर पर करें सम्पर्क
दीपावली पर बिजली सप्लाई बाधित होने पर 1912 पर शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18001800440 पर भी संपर्क कर सकते हैं। मुख्य अभियंता (ट्रांसगोमती) प्रदीप कक्कड़ ने बताया कि सभी अधिशासी...
दीपावली पर बिजली सप्लाई बाधित होने पर 1912 पर शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18001800440 पर भी संपर्क कर सकते हैं। मुख्य अभियंता (ट्रांसगोमती) प्रदीप कक्कड़ ने बताया कि सभी अधिशासी अभियंताओं, एसडीओ और अवर अभियंताओं को उपकेंद्र पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा फाल्ट को जल्द दुरुस्त करने के लिए उपकेंद्रों पर अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं।
ट्रॉली ट्रांसफार्मर रखें गये, अतिरिक्त गैंग तैनात
मध्यांचल निगम के एमडी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि राजधानी दीपावली तक ट्रांसफार्मर जलने या फिर खराब होने से जो अंधेरा होगा, उसको ट्रॉली ट्रांसफार्मर से दूर किया जाएगा। इसके लिए 40 ट्रॉली ट्रांसफार्मर को तैयार किया जा रहा है। इसके लिए सभी उपखंड अधिकारियों को आदेश दिये गये कि वे ट्रॉली के ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करके इमरजेंसी सेवा के लिए तैयार रखें। लेसा के मुख्य अभियंता मधुकर वर्मा ने बताया कि सभी उपकेंद्रों पर दीपावली तक अतिरिक्त कर्मचारियों के एक-एक गैंग को तैनात किया जाएगा। जो उपभोक्ताओं की शिकायत आते ही उसका निदान किया।
बिजली न मिले तो सर्किल अफसर को करें फोन
मोबाइल नंबर नाम विद्युत खंड
9415901295 वीवी राय राजभवन, हुसैनगंज, अमीनाबाद
9415901339 अजय मिश्रा गोमतीनगर और चिनहट
9415901393 आरए प्रसाद ऐशबाग, अपट्रॉन, राजाजीपुरम
9415803094 डीके त्रिपाठी मोहनलालगंज, मलिहाबाद, काकोरी, रहीमाबाद, गोसाईगंज, बंथरा
8004910763 एके लाल फैजुल्लागंज, मड़ियांव, महानगर, डालीगंज, निशातगंज
8004922008 जेके पांडेय आलमबाग, कानपुर रोड, एलडीए
9415901310 बीएम शर्मा वजीरगंज, रिवर बैंक कॉलोनी, ठाकुरगंज
9453004726 विवेक अग्रवाल इंदिरानगर, कल्याणपुर, फैजाबाद रोड
9453004727 बीके चौधरी अलीगंज, सीतापुर रोड, बीकेटी