Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़connecting flight took off leaving 18 passengers at the airport after uproar the airlines sent them by bus

एयरपोर्ट पर 18 यात्री छोड़कर उड़ गई कनेक्टिंग फ्लाइट, हंगामे के बाद एयरलाइंस ने बस से भिजवाया 

Lucknow Airport News: कनेक्टिंग फ्लाइट के 18 यात्री लखनऊ में छूट गए। यात्रियों को फ्लाइट के चले जाने का पता चला तो एयरपोर्ट पर खूब हंगामा किया। इन यात्रियों को एयरलाइंस ने रात में बस से वाराणसी भेजा।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊWed, 26 June 2024 11:15 AM
share Share
Follow Us on
एयरपोर्ट पर 18 यात्री छोड़कर उड़ गई कनेक्टिंग फ्लाइट, हंगामे के बाद एयरलाइंस ने बस से भिजवाया 

Lucknow Airport News: कनेक्टिंग फ्लाइट के 18 यात्री लखनऊ में छूट गए। जब पता चला कि उनकी फ्लाइट जा चुकी है तो एयरपोर्ट पर खूब हंगामा किया। इन यात्रियों को एयरलाइंस ने रात में बस से वाराणसी भेजा।

जिनकी फ्लाइट छूटी वे सभी यात्री देहरादून से लखनऊ आए थे। इन यात्रियों ने कनेक्टिंग उड़ान ली थी। यानी देहरादून से लखनऊ की इंडिगो उड़ान से आने के बाद आगे यहां से वाराणसी जाना था। मंगलवार को देहरादून की उड़ान खराब मौसम की वजह से काफी लेट हो गई।

जब यह लखनऊ पहुंची तब तक इंडिगो की लखनऊ-वाराणसी फ्लाइट उड़ान भर चुकी थी। देर शाम साढ़े आठ बजे छूट गए यात्रियों ने खूब हंगामा किया। एयरलाइंस ने इन यात्रियों को समझाबुझा कर सड़क मार्ग से वाराणसी भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें