Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Congress Muslim leader Imran Masood big statement before consecration Ram temple We are descendants Ram he our idol

इमरान मसूद बोले-हम राम के वंशज, वो हमारे आराध्य; प्राण-प्रतिष्ठा से पहले कांग्रेसी मुस्लिम नेता का बड़ा बयान

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में निमंत्रण को लेकर इन दिनों जमकर सियासत हो रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी ने अयोध्या जाने....

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान टीम, मेरठFri, 12 Jan 2024 05:55 PM
share Share

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में निमंत्रण को लेकर इन दिनों जमकर सियासत हो रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी ने अयोध्या जाने से इनकार कर दिया है, लेकिन उन्हीं की पार्टी के मुस्लिम नेता इमरान मसूद ने बड़ा बयान दे डाला। मेरठ में पंडित प्यारेलाल शर्मा स्मारक में आयोजित कांग्रेस के प्रांतीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए इमरान मसूद ने कहा, राम हमारे आराध्य हैं और हम सब राम के वंशज हैं। राम के घर का न्योता नहीं आता, बल्कि राम तो बुलाने वाले हैं। 

मसूद ने कहा कि राम को लेकर जो सम्मान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय के मन में है, वही इमरान मसूद के मन में भी है। भाजपा और आरएसएस निगेटिव प्रचार कर रहे हैं। मसूद ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए खुद मेहनत करनी होगी। एक हफ्ते में पांच गांव में संवाद होना चाहिए। कार्यकर्ताओं को वोटर लिस्ट में गड़बड़ी होने से रोकना होगा, इस पर निगाह रखनी होगी। मसूद ने कहा वोट को आधार कार्ड से लिंक कराओ तो बीएलओ इसे नहीं बदल पाएगा।

जहां भी हमारी सरकार बनेगी, पुरानी पेंशन करेंगे लागू : अजय राय

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बुखार के चलते संक्षिप्त में विचार रखे। उन्होंने पंडित प्यारेलाल शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और यूपी जोड़ो यात्रा की सफलता पर सभी को बधाई दी। राय ने कहा कि मेरठ वेस्ट यूपी की राजधानी है। गन्ना रेट नहीं बढ़ने से यहां के गन्ना किसान बेहाल हैं। किसानों की सिंचाई का बिल अप्रैल से माफ करने का आदेश सरकार ने दिया, लेकिन पेनाल्टी के साथ देना पड़ रहा है। राय ने कहा कि जहां भी हमारी सरकार बनेगी वहां पुरानी पेंशन लागू करेंगे।

14 जिलों के कार्यकर्ता पहुंचे

प्रांतीय कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में पश्चिमी यूपी के 14 जनपदों से कार्यकर्ता पहुंचे। जिलाध्यक्ष अवनीश काजला और महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी कार्यक्रम संयोजक रहे। मंच संचालन पश्चिमी यूपी प्रभारी प्रदीप नरवाल ने किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद राशिद अलवी, इमरान मसूद, चौधरी यशपाल सिंह, संजय कपूर, केके शर्मा, अभिमन्यु त्यागी, हरिकिशन आंबेडकर, हरेंद्र अग्रवाल, पंखुड़ी पाठक, सतीश शर्मा, सलीम खान, विदित चौधरी, विजेंद्र यादव, रंजन शर्मा, धूम सिंह गुर्जर, सैयद रिहानुद्दीन, युसुफ कुरैशी, कृष्ण कुमार किशनी, आदित्य शर्मा, राजेंद्र जाटव, देशपाल गुर्जर, रुस्तम सैफी आदि मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें