Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़congress general secretary priyanka gandhi raises question on lockdown alleges government hiding failure
दो दिन के लॉकडाउन पर प्रियंका ने उठाया सवाल, असफलता छुपाने के लिए लोगों के साथ खिलवाड़ क रही यूपी सरकार
कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने शनिवार और रविवार के लॉकडाउन पर सवाल उठाया है। उन्होंने सोमवार को ट्वीट में 10, 11 और 12 जुलाई के कोरोना के आंकड़े देते हुए कहा है कि लॉकडाउन के...
Dinesh Rathour विशेष संवाददाता, लखनऊMon, 13 July 2020 08:36 PM
Share
कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने शनिवार और रविवार के लॉकडाउन पर सवाल उठाया है। उन्होंने सोमवार को ट्वीट में 10, 11 और 12 जुलाई के कोरोना के आंकड़े देते हुए कहा है कि लॉकडाउन के वीकेंड 'बेबी पैक' का लॉजिक अब तक किसी को समझ नहीं आया। अपनी असफलता छुपाने के लिए खिलवाड़ जारी है। मर्ज बढ़ता गया ज्यों-ज्यों दवा की। उन्होंने इसके साथ यूपी में कोरोना की रफ्तार का एक ग्राफ शेयर किया है, जिसमें कहा गया है कि प्रदेश में पहले 5000 मामले 76 दिन में सामने आए। अब चिंताजनक तरीके से हर 3 दिन में लगभग 5000 कोरोना के केस सामने आ रहे हैं।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और यूपी उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।