Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Confrontation over darshan in Vindhyachal temple priest surrounded and beaten up VIDEO viral

विंध्याचल मंदिर में दर्शन को लेकर भिड़ंत, पुरोहित को घेरकर पीटा, वीडियो वायरल

विंध्याचल मंदिर में दर्शन पूजन को लेकर पुरोहितों में ही मारपीट की घटना आम बात होती जा रही है। आए दिन दर्शन पूजन कराने को लेकर मारपीट हो रही है। मंगलवार यजमान को दर्शन पूजन कराने को लेकर दो पुरोहित...

Yogesh Yadav मिर्जापुर। संवाददाता , Tue, 20 July 2021 11:12 PM
share Share
Follow Us on

विंध्याचल मंदिर में दर्शन पूजन को लेकर पुरोहितों में ही मारपीट की घटना आम बात होती जा रही है। आए दिन दर्शन पूजन कराने को लेकर मारपीट हो रही है। मंगलवार यजमान को दर्शन पूजन कराने को लेकर दो पुरोहित आपस में भिड़ गए। मारपीट शुरू  हुई तो एक पुरोहित को जमीन पर गिराकर दूसरे पुरोहितों के गुट ने घेरकर पीटा। पुरोहित की बेतहाशा हुई पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ। पुलिस चार आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है। 

मंगलवार को मां विंध्याचल मंदिर में दो पुरोहित अपने अपने यजमान को दर्शन पूजन कराने लेकर गए थे। इसी दौरान दोनों पुरोहितों में कहासुनी हो गई। कहासुनी होते होते मारपीट पर उतारु हो गए। दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच एक पक्ष ते पुरोहितों ने लाठी-डंडे से दूसरे पुरोहित को पीटना शुरू कर दिया। पुरोहित जमीन पर गिर गया, इसके बाद भी उसकी पिटाई जारी रही।

पिटाई का वीडियो वायरल होते ही विंध्याचल पुलिस हरकत में आई। मारपीट में जख्मी पुरोहित अमित ने विंध्याचल कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने भानु, भिगू, नित्यानंद व शिवानंद के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस संदर्भ में एएसपी सिटी संजय वर्मा ने बताया कि दर्शन पूजन कराने को लेकर पुरोहितों में मारपीट हुयी है। पुरोहित की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ है। तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें