Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़condition country bad narendra Modi doing politics hatred asaduddin Owaisi said Swami Prasad maurya public meeting

मुल्क के हालात खराब, मोदी कर रहे नफरत की राजनीति, स्वामी प्रसाद की जनसभा में बोले ओवैसी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आज मुल्क के हालात बेहद खराब हैं। प्रधानमंत्री मोदी नफरत की राजनीति कर रहे हैं। मुसलमानों का डर दिखाकर दूसरे समुदाय का वोट लेना चाहते हैं।

Dinesh Rathour वरिष्ठ संवाददाता, कुशीनगरWed, 29 May 2024 10:03 PM
share Share

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आज मुल्क के हालात बेहद खराब हैं। प्रधानमंत्री मोदी नफरत की राजनीति कर रहे हैं। मुसलमानों का डर दिखाकर दूसरे समुदाय का वोट लेना चाहते हैं। मुसलमानों में भी अंसारी, मंसूरी, दरीसी व कुरैशी आदि को आरक्षण मिलता है। वह किस आरक्षण में घुसपैठ की बात कर रहे हैं। उनकी विदेश नीति का आलम यह है कि आज नेपाल भी हमें आंखें दिखा रहा है। ओवैसी बुधवार की शाम को पडरौना में स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी बेहतरीन झूठ बोलते हैं। पिछले 10 साल से नफरत फैला रहे हैं। भारत कई धर्मों का देश है। यहां हर वर्ग के लोग अपने ढंग से रहते आए हैं।

आज देश की जनता पूछ रही है कि कितनी नौकरियां दीं तो मोदी कहते हैं कि मंदिर में ताला लगा दिया जाएगा। युवा रोजगार की बात करते हैं तो कहते हैं कि गौ रक्षक बना दिया है। काम करते रहो। महिलाएं आवास के बारे में पूछती हैं तो वह घर के सामने बुलडोजर खड़ा करने की बात करते हैं। हम तो अपना हक चाहते हैं मगर वह कहते हैं कि आरक्षण मुसलमानों का छीन लिया जाएगा। वह मंगल पांडेय की बात करते हैं। पूर्वांचल का बेटा तो मुख्तार अंसारी भी था। उसके परिवार ने अंग्रेजों के खिलाफ अपना सब कुर्बान कर दिया। वह लड़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने चंद घंटे में पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया था। कई कारखाने बंद हो गए। लाखों लोग बेरोजगार हो गए। सपा मुखिया अखिलेश यादव के बारे में कहा कि वह एमवाई की सियासत करते हैं। राजनीति केवल वाई की करते हैं। 

एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों के मंसूबे खतरनाक : पल्लवी पटेल

पडरौना में अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने कहा कि इंडिया गठबंधन और एनडीए दोनों के मंसूबे पिछड़ों और मुसलमानों के प्रति खतरनाक हैं। दोनों ही पीडीए यानि पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों की विरोधी हैं। आज लड़ाई भले ही एनडीए व इंडिया अलायंस की बतायी जा रही हो मगर दोनों में अंदरखाने समझौता है। ये दोनों एक-दूसरे को जिता देंगे। पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक कभी कुर्सी पर बैठें, ये दोनों नहीं चाहते। पीडीए जब अपना हक मांगता है तो सरकारें कहती हैं कि लाइन में हो, थोड़ा इंतजार कर लो। हम 75 साल से हिस्सेदारी नहीं पा सके। हर सरकार ने हमें केवल लाइन में खड़ा कर छोड़ दिया है। इन्हें मुसलमानों, दलितों का सौ फीसदी वोट चाहिए मगर हिस्सा नहीं देंगे। 15 लाख देने की बात कहने वाले एक रुपया भी नहीं दे पाए। नौकरियां नहीं दी। झूठे जुमलों की फेहरिस्त घरों में भेज दी। अब ये लोग फिर से झूठे वादे लेकर आए हैं। प्रधानमंत्री कहते हैं कि 80 करोड़ लोगों को पांच किलो राशन दे रहे हैं। 15 लाख का शूट पहनने वाले देश के प्रधानमंत्री गरीबों से कहते हैं कि पांच किलो राशन में गुजारा करो।    

अगला लेखऐप पर पढ़ें