Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Committed suicide by hanging after killing wife and two children in Kanpur dehat

अवैध संबंधों की शक में बीबी और दो बच्चों की धारदार हथियार से की हत्या, खुद फांसी के फंदे पर झूला

कानपुर में अवैध संबंधों के शक में एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में  सूचना पर पहुंचे आईजी और एसपी ने मौके पर छानबीन की।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कानपुर देहातSat, 15 April 2023 10:04 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के कानपुर में अवैध संबंधों के शक में एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में  सूचना पर पहुंचे आईजी और एसपी ने मौके पर छानबीन की। वहीं फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्यों को संकलित किया।  

ये घटना बरौर के हाजीपुर का है। 40 साल का इंद्रपाल निषाद दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता था। वहीं गांव में 35 साल की पत्नी निशा दो बच्चों 13 साल के प्रवेश और 8 साल की जाह्नवी के साथ रहती थी। चार दिन पहले इंद्रपाल गांव आया था। यहां कुछ लोगों का घर आना उसे नागवार गुजरा। उसने अवैध संबंधों के शक में पत्नी और दो बच्चों की धारदार हथियार से चेहरे और गर्दन वार कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद नवह कमरे के अंदर कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

शनिवार दोपहर बकरी चरा रहे बच्चे उसके घर की ओर गए तो उसे फांसी पर लटका देख चिल्लाकर भागे। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। बेड पर पड़े पत्नी और बच्चों के शव कपड़ों से ढके थे। खुद मरने से पहले उसने मोबाइल पर वीडियो बनाया जिसमें दो लोगों पर परिवार खराब करने के आरोप के साथ ही गलत देखने पर वह खुद गलत करने की बात कहता दिख रहा है। आईजी प्रशांत कुमार व एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा वीडियो की भी जांच कराई जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें