एडमिशन के समय फीस के लिए दबाव नहीं बना सकेंगे कॉलेज, देना होना फ्री-शिप कार्ड; नई नियमावली जारी
कॉलेज अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं पर प्रवेश के समय शुल्क जमा करने का दबाव नहीं डाल सकेंगे। अब छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के समय ही पोर्टल से फ्री-शिप कार्ड जनरेट होगा। कॉलेज इसी आधार पर प्रवेश देंगे।
Freeship Card: कॉलेज अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं पर प्रवेश के समय शुल्क जमा करने का दबाव नहीं डाल सकेंगे। अब छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के समय ही पोर्टल से फ्री-शिप कार्ड जनरेट होगा। इसी के आधार पर कॉलेज प्रवेश देंगे। समाज कल्याण विभाग छात्र के खाते में छात्रवृति की रकम भेजेगा। जिसके बाद यह रकम कॉलेज प्रशासन को देनी होगी।
छात्रवृति के लिए समाज कल्याण निदेशालय द्वारा जारी नई नियमावली को लेकर मंगलवार को तारामंडल क्षेत्र के गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में प्रबंधकों और प्राचार्य की मौजूदगी में कार्यशाला का आयोजन किया गया। समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ट नारायण सिंह ने बताया कि अब कोई भी कॉलेज अनुसूचित जाति के छात्रों पर फीस के लिए दबाव नहीं बना सकता है।
फ्रीशिप कार्ड से व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है। फ्रीशिप कार्ड से कॉलेज बिना फीस के प्रवेश तो ले लेंगे लेकिन छात्रों को 100 रुपये के स्टॉप पर एक शपथ पत्र देना होगा। जिसके मुताबिक, छात्रवृति की रकम मिलने के सप्ताह भर के अंदर इसे कॉलेज प्रशासन को अदा करना होगा।