UP: कैलाश मानसरोवर यात्रियों को सीएम योगी आज करेंगे सम्मानित
उत्तर प्रदेश के मूल निवासी वर्ष 2018 में कैलाश मानसरोवर यात्रा करने वाले 1174 श्रद्वालुओं को गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक भवन में सम्मान पत्र व एक लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान करेंगे।...
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता Thu, 7 March 2019 10:13 AM
Share
उत्तर प्रदेश के मूल निवासी वर्ष 2018 में कैलाश मानसरोवर यात्रा करने वाले 1174 श्रद्वालुओं को गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक भवन में सम्मान पत्र व एक लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान करेंगे। कैलाश मानसरोवर सेवा समिति के अध्यक्ष केके सिंह ने इन श्रद्वालुओं को डेढ़ लाख अनुदान एवं कैलाश भवन लखनऊ में भी बनाये जाने की मांग रखी। जिससे अधिकाधिक श्रद्वालू कैलाश मानसरोवर यात्रा कर सके। उन्होंने सभी श्रद्वालुओं को गुरुवार शाम सात बजे भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा स्थित मंदिर में होने वाले कार्यक्रम में एकत्र होने का अनुरोध किया।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और यूपी उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।