Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi will honor top-10 meritorious of high school and inter of UP board

यूपी बोर्ड : हाईस्कूल और इंटर के टॉप-10 मेधावियों को सम्मानित करेंगे सीएम योगी 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के टॉप 10 मेधावियों का सम्मान करेगी। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रों की प्रतिभा का लाभ यूपी के साथ देश को भी मिलेगा।...

Dinesh Rathour प्रमुख संवाददाता , लखनऊ Sat, 27 June 2020 10:03 PM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के टॉप 10 मेधावियों का सम्मान करेगी। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रों की प्रतिभा का लाभ यूपी के साथ देश को भी मिलेगा। यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम समय से जारी करने पर उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि 1 जुलाई से मार्कशीट बांटी जाएगी, इसलिए मास्क या फेस कवर जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

 मुख्यमंत्री ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की वर्ष 2020 की हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के दौरान समय पर परीक्षा और लॉकडाउन के बावजूद समय से परीक्षा परिणाम घोषित करने वाले बधाई के पात्र हैं।

मेधावियों को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि मेरिट में आने वालों ने अपने कठिन परिश्रम और मेधा से देश के सबसे बड़े बोर्ड के टॉपर के रूप में अपना नाम दर्ज किया है। कुशल मार्गदर्शन देकर मेधावी छात्र-छात्राओं को इस योग्य बनाने के लिए उन्होंने सभी स्कूलों और आचार्यों को बधाई दी। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेधावियों के माता-पिता, अभिभावक और परिवार के सभी सदस्यों को भी बधाई दी।

उन्होंने कहा कि बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत अधिक रहा जो सराहनीय है। प्रसन्नता का विषय है कि कोविड-19 के बावजूद हाई स्कूल का परिणाम 83.31 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का 74.63 प्रतिशत रहा है, जो विगत वर्ष की तुलना में बेहतर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 को ध्यान में रखकर शिक्षा के संबंध में आगे की कार्ययोजना पर कार्य कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा जो भी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, उसके अनुसार सभी संबंधित संस्थाओं से बाचतीत कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें