Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi takes big action on ruckus during rain in Lucknow ACP-DCP punished entire police post suspended

लखनऊ में बारिश में हुड़दंग पर सीएम योगी का बड़ा ऐक्शन, एसीपी-डीसीपी नपे, पूरी चौकी सस्‍पेंड

लखनऊ में बारिश में हुड़दंग पर सीएम योगी का बड़ा ऐक्शन लिया है। पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस उपायुक्त को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। साथ ही पूरी चौकी सस्पेंड हो गई है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 1 Aug 2024 12:02 PM
share Share

लखनऊ बारिश में हुड़दंग पर सीएम योगी का बड़ा ऐक्शन लिया है। पुलिस ने अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार हुए है। बाकी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। मामले में सीएम योगी ने पुलिसकर्मियों पर भी ऐक्शन लिया है। स्थानीय पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस उपायुक्त को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। इसके साथ ही, स्थानीय प्रभारी निरीक्षक , चौकी इंचार्ज और चौकी पर मौजूद समस्त पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल, बुधवार को लखनऊ में झमाझम बारिश हुई। भारी बारिश की वजह से विधानसभा, गोमतीनगर जैसे पॉश इलाके में पानी जमा हो गया। गोमती नगर स्थित ताज होटल पुल के नीचे सड़क पर भारी जलभराव हो गया। यहां हुड़दंगियों ने उधर से निकलने वालों के साथ बद्तमीजी शुरू कर दी। हद तो तब हो गई जब हुड़दंगियों ने बाइक सवार महिला से बदसलूकी की। हुड़दंगियों ने बाइक सवार पर पहले बारिश का पानी फेंका और बाइक तक रोक ली उससे बत्तमीजी करते रहे। घटना के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक पाण्डेय ने बताया कि अम्बेडकर चौकी प्रभारी विवेक कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई। 

वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस

ताज होटल के सामने 50 से 60 की संख्या में जुटे युवकों ने राहगीरों को परेशान करना शुरू कर दिया। इस रास्ते से जो भी गुजरा। उसे रोक कर अभद्रता की गई। एक्स पर तीस सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें ताज से अम्बेडकर पार्क की तरफ जा रहे बाइक सवार और युवती को रोक लिया। करीब पांच युवकों ने बाइक को पीछे से पकड़ लिया। इस बीच एक गुट और आ गया। जिसने युवती पर पहले पानी फेंका और फिर में धकेल दिया। करीब डेढ घंटे तक चले हुड़दंग के बीच सामाजिक परिवर्तन स्थल से ताज होटल की तरफ जाने वाले पुल पर भीड़ जमा हो गई। पर, गोमतीनगर पुलिस को इसकी खबर तक नहीं हो सकी। जिस जगह पर हुड़दंगी जमा थे। उससे चंद कदम की दूरी पर ही अंबेडकर उद्यान चौकी भी है। पुलिस से मदद नहीं मिलने पर राहगीरों ने वीडियो रिकार्ड कर एक्स पर वायरल कर दिया। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें