Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM yogi said students and youth proceed towards your aim with possitive thinking mp shiksha parishad 88th foundation day

MP शिक्षा परिषद के संस्‍थापक समारोह में CM योगी का आह्वान-सकारात्‍मक सोच के साथ लक्ष्‍य की ओर बढ़ें नौजवान

महराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 88 वें संस्‍थापक सप्‍ताह समारोह में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने छात्रों-नौजवानों का आह्वान किया कि वे सकारात्‍मक सोच के साथ अपने लक्ष्‍य की ओर बढ़ें।...

Ajay Singh मुख्‍य संवाददाता , गोरखपुर Fri, 4 Dec 2020 04:33 PM
share Share
Follow Us on

महराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 88 वें संस्‍थापक सप्‍ताह समारोह में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने छात्रों-नौजवानों का आह्वान किया कि वे सकारात्‍मक सोच के साथ अपने लक्ष्‍य की ओर बढ़ें। उन्‍होंने कहा कि नकारात्‍मक सोच वाला व्‍यक्ति कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता। कोई व्यक्ति एक दिन में बड़ा नहीं होता बल्कि उसके लिए एक आदर्श सामने रख कर स्वयं को सकारात्मक ऊर्जा से सराबोर करना पड़ना है।

इस समारोह के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत पहली बार गोरखपुर पहुंचे हैं। उनके सम्‍मान में कल शाम सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में रात्रि भोज दिया था। सीडीएस से हुई बातचीत का उल्‍लेख करते हुए सीएम ने कहा कि सीमा पर तैनात हमारे जवान अनवरत सकारात्‍मक उर्जा और सोच के साथ अपने कर्तव्‍यों का निर्वहन करते हैं। सीएम ने कहा कि कोरोना काल में भी यह लगन देखने को मिली है। आज विद्यार्थी और शिक्षक सहित हर व्‍यक्ति तकनीक सीख रहा है। ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं।छोटे-छोटे बच्चे आज वर्चुअल क्लास अटैण्ड कर अपने पाठ्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं। अब बच्चे पूछते है कि स्कूल कब खुलेंगे? उन्होंने कहा कि गूगल और ऑनलाइन ही पढ़ाई नहीं हो सकती। आज बच्चे नई ललक के साथ स्कूल जाना चाहते हैं। 

जैसे इंसेफेलाइटिस से जीते वैसे ही कोरोना को हराएंगे

सीएम ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है लेकिन इससे बचाव सतर्कता के जरिए ही सम्‍भव है। उन्‍होंने कहा कि पूर्वी उत्‍तर प्रदेश ने 1977 से 2017 तक इंसेफेलाइटिस से बड़ी लड़ाई लड़ी है। कोई वर्ष ऐसा नहीं जब 600 से 1500 मौतेंं तीन माह में नहीं होती थी। पिछले तीन वर्षों के अंदर विभागों के बीच समन्‍वय, स्‍वच्‍छ भारत मिशन और जनसमुदाय को अभियान से जोड़ कर सरकार ने इंसेफेलाइटिस के मामलों को न्‍यूनतम स्‍तर पर लाने में सफलता प्राप्‍त कर ली। मौत के आंकड़ों पर 95 प्रतिशत नियंत्रण कर लिया गया। 

कोविड 19 को लेकर भी पब्लिक अवेरनेस सिस्टम लगाया है। इस अभियान से भी सभी एकजुट होंगे तो कोविड 19 की जंग भी जीत जाएंगे। अनिवार्य रूप से मास्क लगाना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग रखना होगा, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा। यह वर्ष हम सब के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस वर्ष देश ने अनेक उपलब्धियां हासिल कींं। हमारे देश की सीमाओं की रक्षा भारत की सेनाएं कर रही है, यह अभिनंदनीय है। ब्रहमलीन महंत दि्गविजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का सपना भी पूर्ण हुआ। यह सपना ब्रहमलीन महंत दिग्विजयनाथ, महंत अवेद्यनाथ के साथ देश के संतों और नागरिकों का भी था।

राष्‍ट्रीय जीवन की भूमिका के लिए खुुद को तैयार 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह वर्ष महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 88वां संस्थापक समारोह है। 2031-32 में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद स्थापना का शताब्दी वर्ष मना रहा होगा। उस वक्त व्यक्तिगत, सामाजिक, राष्ट्रीय जीवन में आप सब की क्या भूमिका होगी, इसके लिए तैयार करना होगा। उन्होने कहा कि आज का अवसर इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि नवीन मंच के साथ महाराणा प्रताप, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ, पूज्य गुरुदेव के शिक्षा, सेवा एवं स्वास्थ्य के इस प्रकल्प को अपनी सेवा की साधना का हिस्सा मानने वाले महंत अवेद्यनाथ महराज की प्रतिमाएं भी मंच पर स्थापित हुई हैं। यह प्रतिमाएं केवल प्रतिमाएं नहीं बल्कि हमारी प्रेरणा हैंं जिनके व्यक्तित्व और कृतित्व से एक नई प्रेरणा हासिल होती है। उन सभी को आदर्श मान कर हम आगे बढ़ सकेंं, प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम इसलिए किया जाता है। सभी जुड़ कर शताब्दी वर्ष की तैयारी के लिए अभी से काम करना शुरू करें। एक-एक संस्था राष्ट्र और समाज के लिए लाभदायक हो सके, यह लक्ष्य होना चाहिए। अपने संस्थापकों को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। देश का नागरिक कैसा हो विचार करना और उस दिशा में प्रयास करना हमारी शिक्षण संस्थाओं का दायित्व होना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें