Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़cm Yogi said Many people did politics in the name of Babasaheb PM Modi paid true tribute

बाबा साहब के नाम पर बहुत सारे लोगों ने की राजनीति, पीएम मोदी ने दी सच्ची श्रद्धांजलिः योगी

बाबा साहब के नाम पर बहुत सारे लोगों ने की राजनीति की है, लेकिन उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि पीएम मोदी ने दी है। सीएम योगी ने कहा जिसे पहले अपमानित किया जाता था। आज उन्हें कोई अपमानित नहीं कर सकता है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 14 April 2023 07:27 PM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बाबा साहब की पत्नी माई साहब सविता आंबेडकर की इच्छा के अनुरूप में लखनऊ में बाबा साहेब डा. आंबेडकर का भव्य स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। बाबा साहब के नाम पर बहुत सारे लोगों ने की राजनीति की है, लेकिन पंचतीर्थ बनवाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि प्रधानमंत्री मोदी ने ही दी है। सीएम ने कहा जिसे पहले अपमानित किया जाता था। आज उन्हें कोई अपमानित नहीं कर सकता। 

मुख्यमंत्री ने यह बातें शुक्रवार को आम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में यहां आम्बेडकर महासभा ट्रस्ट के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि वंचितों का उत्थान अब केवल नारा नहीं है, बाबा साहेब का सपना आज धरातल पर साकार होता दिख रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा एक समय था जब दबंग लोग गरीबों को पानी नहीं पीने देते थे।  आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से हम एक-एक गरीब को उनके घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम कर रहे हैं। बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ आज हर दमित, शोषित और वंचित को मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हर सरकारी कार्यालय में लगा बाबा साहेब का चित्र हमें अपने संवैधानिक कर्तव्यों का अहसास दिलाता है। आज हम केवल संवैधानिक अधिकारों की नहीं बल्कि देश के प्रति अपने संवैधानिक कर्तव्यों की बात भी करने लगे हैं।

सीएम ने लखनऊ में बने नए आम्बेडकर स्मारक की चर्चा करते हुए कहा कि  इसमें भव्य पुस्तकालय, प्रेक्षागृह, शोध केन्द्र, विपश्यना केन्द्र, संग्रहालय की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में शीघ्र ही उक्त स्मारक संचालित हो जायेगा।   उन्होंने कहा कि आंबेडकर महासभा के प्रस्ताव पर पूरे प्रदेश में सरकारी कार्यालयों में बाबा साहब डा. आंबेडकर का चित्र लगवाया गया। 

उन्होंने कहा कि बाबा साहब के विचारों को जन जन तक पहुंचाने और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही किया। प्रधानमंत्री ने बाबा साहब से जुड़े स्मारकों का पंचतीर्थ बनाकर देश-विदेश में बाबा साहब की गौरव गाथा का परचम लहराया। 

समारोह की अध्यक्षता करते हुए डा. आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि लखनऊ में बनने वाला स्मारक केवल पत्थरों का स्मारक नहीं होगा वरन् डा. आंबेडकर के विचारों का एक बड़ा केन्द्र होगा। 

​समारोह में केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  ब्रजेश पाठक, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री  जयवीर सिंह, मत्स्य मंत्री  डा. संजय निषाद, समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  असीम अरूण , जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,  अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के अध्यक्ष भदत्त शांति मित्र , अनुसूचित जाति निगम के उपाध्यक्ष  विश्वनाथ उपस्थित थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें