Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi inaugurated the factory established with an investment of Rs 110 crore

सीएम योगी 110 करोड़ के निवेश से स्थापित फैक्ट्री का किया उद्घाटन, 5 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के लोग 2017 के पहले यूपी की स्थिति सब जानते हैं। अपराध और माफिया हर एक व्यवस्था पर हावी था। अराजकता चरम पर रहती थी। प्रदेश में हर दूसरे-तीसरे दिन एक दंगा होता था।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 18 Sep 2023 07:58 PM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश भर के निवेशकों को आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश में निवेशकों व उद्यमियों को सुरक्षा और हर तरह की सुविधा की पूरी गारंटी है। डबल इंजन की सरकार में निवेशकों, उद्यमियों के सामने किसी तरह की समस्या सामने नहीं आने देंगे। बेहिचक उत्तर प्रदेश में निवेश करें, सरकार निवेशकों के साथ खड़ी मिलेगी। 

गीडा में 110 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित तत्वा प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री के उद्घाटन और 97 उद्यमियों को 102 भूखंडों के आवंटन सह पत्र वितरण समारोह को सीएम योगी ने सोमवार को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर, भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था और सुरक्षा की गारंटी है। निवेश मित्र और निवेश सारथी जैसे ऑनलाइन पोर्टल इसके लिए बनाए गए हैं। बिना किसी बाधा के निवेशकों को सरकार की तरफ से इंसेंटिव प्रदान किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि आज पूरे देश के अंदर एक सकारात्मक माहौल बना है। यह सकारात्मक माहौल विकास, सुरक्षा व समृद्धि का है। जब प्रत्येक व्यक्ति के एजेंडे में विकास होता है तो वह हर तरीके से उसके लिए माहौल बनाने में अपना योगदान देता है। सीएम ने कहा कि गीडा से लेकर धुरियापार तक औद्योगिक गलियारा विकसित हो रहा है। धुरियापार में 5000 एकड़ में औद्योगिक विकास किया जा रहा है। इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौजवानों को यहीं पर रोजगार और नौकरी उपलब्ध हो सकेगी। विकास का जो सकारात्मक माहौल उत्तर प्रदेश और गोरखपुर के अंदर बना है, उसका लाभ यहां के लोगों को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि पिछले छह साल में गीडा में निवेश और रोजगार की स्थिति में बदलाव हुआ है। उद्योग धंधों पेर पूर्वांचल से युवाओं का पलायन रोका गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 97 उद्यमियों को भूमि का आवंटन पत्र बांटा गया है। अब फैक्ट्रियों का काम शुरू होगा। इन फैक्ट्रियों में 1000 करोड़ का निवेश होगा। जिससे 5000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। 

अपराध और माफिया सिस्टम पर हावी होंगे तो नहीं होगा निवेश

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के लोग 2017 के पहले यूपी की स्थिति सब जानते हैं। अपराध और माफिया हर एक व्यवस्था पर हावी था। अराजकता चरम पर रहती थी। प्रदेश में हर दूसरे-तीसरे दिन एक दंगा होता था। भ्रष्टाचार चरम पर था। इस माहौल में राज्य के युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था। विकास कार्य ठप हो गए थे। लेकिन, पिछले छह वर्ष के अंदर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र के मार्गदर्शन व नेतृत्व में सभी लोगों ने बदलते हुए उत्तर प्रदेश को देखा है।

यूपी को मिले हैं 36 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 से 12 फरवरी 2023 के बीच उत्तर प्रदेश के अंदर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ था। इसमें उत्तर प्रदेश को 36 लाख करोड रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। अकेले गोरखपुर को करीब पौने दो लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले। 36 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के धरातल पर उतरने पर एक करोड़ नौजवानों को नौकरी व रोजगार मिलने की संभावना है। गीडा में 102 नए उद्योगों की स्थापना के लिए आशय पत्र के वितरण का कार्य इसी संभावना को आगे बढ़ाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें