सीएम योगी ने आज शाम 7 बजे बुलाई बड़ी बैठक, आधिकारियों से इन मुद्दों होगी चर्चा
सीएम योगी ने आज शाम सात बड़ी बैठक बुलाई है। इसमें प्रदेश के सभी आला अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में नए मुख्य सचिव बनाए गए मनोज कुमार सिंह भी शामिल होंगे।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार यानि आज शाम सात बजे आला अधिकारियों की बड़ी बुलाई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। यात्रा के दौरान शिव भक्तों को कोई तकलीफ न हो, उनके स्वागत और सुरक्षा की तैयारियां के बारे में जानेंगे। इसके साथ ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे। इस बैठक में यूपी में नए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी शामिल होंगे।
वहीं इस बैठक से पहले डीजीपी प्रशांत कुमार ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान डीपीजी ने कांवड़ यात्रा और मोहर्रम जुलूस को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने सभी एडीजी जोन, पुलिस आयुक्त, आईजी, डीआईजी, एसएसपी, एसपी के साथ की कानून को लेकर तैयारियां की भी समीक्षा की। डीजीपी ने कहा कि किसी नई परंपरा की अनुमति न दी जाए। कांवड़ यात्रा के मार्गों को पहले से ही चेक करें। उन्होंने अति संवेदनशील स्थलों पर चेकिंग बढ़ाई जाने के निर्देश दिए। इंटरनेट मीडिया की 24 घंटे निगरानी करने के कहा।