Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi gave instructions for expansion of Lucknow Metro new phase will be from Charbagh to Basant Kunj

सीएम योगी ने लखनऊ मेट्रो के विस्तार का दिया निर्देश, आगरा-कानपुर वालों के लिए भी गुड न्यूज़

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ की आवश्यकता के लिए लखनऊ मेट्रो के विस्तार के निर्देश दिए हैं। साथ ही बैठक में लखनऊ, आगरा और कानपुर मेट्रो की भी समीक्षा की।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 2 Jan 2024 06:50 PM
share Share

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ की आवश्यकता के लिए लखनऊ मेट्रो के विस्तार के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में लखनऊ, आगरा और कानपुर मेट्रो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेट्रो सेवाओं के विस्तार में निजी क्षेत्र सहयोग का उत्सुक है। इस विशेष बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ में चारबाग से चौक होते हुए वसंतकुंज तक मेट्रो के नए चरण के लिए डीपीआर तैयार किया जाए। अंडरग्राउंड/एलिवेटेड की उपयुक्तता के परीक्षण कराएं और जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार कराकर उसे प्रस्तुत किया जाए। यह फेज एक बड़ी आबादी की अत्याधुनिक नगरीय परिवहन की सुविधा से जोड़ने वाला होगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वर्तमान में लखनऊ में संचालित हो रही मेट्रो को एक ओर आईआईएम तक और दूसरी ओर एसजीपीजीआई तक विस्तार दिया जाना चाहिए। निजी क्षेत्र की अनेक कंपनियां इसके लिए सहयोग देने को इच्छुक हैं। ऐसे में हमें पीपीपी मोड पर विस्तारीकरण के लिए विचार करना चाहिए।

सीएम योगी ने मेट्रो रेल परिसर में व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर कहा कि इसे प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। साथ ही पैसेंजर सर्विस और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम भी हो। वहीं अंडरग्राउंड मेट्रो परियोजना के लिए कार्य करते समय सभी सुरक्षा प्रबंधन का ध्यान रखने के साथ मानकों का कड़ाई से अनुपालन हो। 

कानपुर और आगरा मेट्रो के दो नए फेज का काम जारी

सीएम योगी ने कानपुर और आगरा मेट्रो को लेकर कहा कि मेट्रो के दो-दो नए फेज पर कार्य जारी है। जनहित के किसी भी प्रोजेक्ट के लिए कोई धनाभाव नहीं है। धनराशि समय पर जारी की जाए। साथ ही संवाद, समन्वय के साथ तय समयसीमा के भीतर परियोजनाओं को पूरा कराएं। योगी ने अधिकारियों से कहा कि गौतमबुद्ध नगर व 17 नगर निगमों में इलेक्ट्रिक बसों तथा ई-रिक्शा को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।    

अगला लेखऐप पर पढ़ें